advertisement
ICC World Cup 2023: 2 बार विश्व कप जीतकर क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की टीम क्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएगी? ICC ने विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. 10 टीमें इस विश्व कप में भाग लेंगी, जिसमें से 8 टीमों ने तो क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन 2 टीमों की सांसे अभी भी अटकी हैं. इन 2 स्थानों के लिए 6 टीमें दावेदारी ठोक रही हैं, इसमें से एक इतिहास की दिग्गज टीम वेस्टइंडीज भी है.
आइए समझते हैं कि वेस्टइंडीज की अभी क्या स्थिती है और कैसे टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप खेला जाएगा. आखिरी 2 टीमों के चयन के लिए ICC ने जिंबाब्वे में क्वालीफायर स्टेड का आयोजन किया है. इसमें शुरू में 10 टीमें थी, लेकिन अब ये सुपर 6 स्टेज तक पहुंच चुका है.
क्वालीफायर में ग्रुप A और B की टीमें अपने ग्रुप की टीमों को हराने के बाद मिले अंक लेकर सुपर 6 में प्रवेश करेंगी. अब टीमें सुपर 6 में प्रवेश कर चुकी हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के अंक शून्य हैं, क्योंकि इसनें अपने ग्रुप से सुपर 6 में प्रवेश करने वाली किसी भी टीम को नहीं हराया है.
श्रीलंका और जिंबाब्वे ने 4-4 अंकों के साथ सुपर 6 में एंट्री की है. स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के भी 2-2 अंक हैं. वेस्टइंडीज और ओमान के शून्य अंक हैं. सुपर 6 के मुकाबले 29 जून से शुरू होकर 9 जुलाई को खत्म होंगे.
अगर वेस्टइंडीज की टीम ओमान या श्रीलंका में से किसी एक से हार भी जाती है, तो चार अंकों के साथ क्वालीफाई करने की संभावना होगी, लेकिन इस स्थिती में बात नेट रन रेट पर पहुंच जाएगी, क्योंकि तब चार टीमें चार अंकों के साथ खड़ी होंगी. इसलिए वेस्टइंडीज के लिए सबसे अच्छा चांस यही है कि वो तीनों मैच जीतने की कोशिश करें.
हालांकि, तीनों मैच जीतने के बाद भी इनकी स्थिती दूसरी टीमों की हार पर निर्भर करेगी. श्रीलंका और जिंबाब्वे कम से कम 2-2 मैच हार जाए और वेस्टइंडीज अपने तीनों मैच जीत जाए और नेट रन रेट में आगे रहे तभी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)