ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 15 अक्टूबर से महामुकाबले की शुरुआती होगी जो 46 दिनों तक चलेगा. भारत चौथी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. कितने बजे मैच शुरू होंगे, भारत के मैच कब-कब हैं, सेमीफाइनल कब और कहां खेले जाएंगे कितनी टीमें हैं और कितने मैच खेलेंगी, कितनी टीमों का क्लाफाई करना बाकी है? ऐसे 10 फैक्ट्स देखें.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल से जुड़े 10 फैक्ट्स
टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी जिसमें 2019 के फाइनल की दो टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खेलेंगी. समापन यानी फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने खेलेंगे.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में 46 दिन में कुल 48 मैच होंगे, जो भारत के कुल 10 शहरों में खेले जाएंगे. ये 10 शहर हैं- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडिय को छोड़कर भारतीय टीम बाकी 9 शहरों में मैच खेलेगी.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दिन वाले मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे और डे-नाइट मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे. नॉकआउट स्टेज के तीनों मैच डे-नाइट में खेले जाएंगे. भारत के सभी मैच डे-नाइट मैच हैं. यानी भारत के सभी मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे.
भारत चौथी बार ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट कर रहा है. इससे पहले 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप होस्ट किया था और जीता भी था.
प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अन्य नौ टीमों के साथ खेलती. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हैं. टॉप चार टीम नॉकआउट में एंट्री करेंगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ करेंगी. पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे नंबर की टीम से भिड़ेगी और दूसरे नंबर की टीम तीसरे नंबर की टीम से.
कुल 10 टीमें भाग लेंगी, पहली आठ टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. अंतिम दो स्थान की टीमें जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद तय होंगी, जो 9 जुलाई को खत्म होगा.
पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे रखा गया है.
हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.
भारत के मैच कब-कब?
भारत के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया नॉकआउट से पहले 9 मैच खेलेगी.
पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.
दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफ्गानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा.
तीसरा मैच 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला जाएगा.
पांचवा मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा.
छठा मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा.
सातवां मैच 2 नवंबर को दूसरे क्वालिफायर की टीम के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा.
आठवां मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेला जाएगा.
नौवां मैच 11 नवंबर को पहले क्वालीफायर के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)