advertisement
ICC ने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. फैंस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी?
ICC की तरफ से शेड्यूल जारी होने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बयान सामने आ गया जिसमें ये साफ हो गया कि अभी पाकिस्तान का भारत आकर वर्ल्ड कप खेलना पूरी तरय तय नहीं है.
पाकिस्तानी टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं इसका फैसला अब पाकिस्तान की सरकार के हाथ में है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कम्युनिकेशन डायरेक्टर समी उल हसन के बयान का हवाला देते हुए लिखा कि
"भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सरकार से इजाजत लेनी होती है, इसके साथ ही देखना पड़ता है कि जिस वेन्यू पर मैच खेला जाना है, सरकार को उससे कोई आपत्ति तो नहीं."
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार से 2 अलग-अलग सुझाव मांगे हैं, पहला कि विश्व कप के लिए भारत जाना है या नहीं और दूसरा कि तय वेन्यू पर मैच खेलना है या नहीं.
पाकिस्तान ने पहले भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से इनकार किया था. 2002 के गुजरात दंगों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था. इसके अलावा पाकिस्तान ने मुंबई में भी खेलने से इनकार किया है. मुंबई में पाकिस्तान का लीग स्टेज में कोई मैच नहीं है, लेकिन टीम टॉप 4 में क्वालीफाई कर जाती है तो मुंबई में एक मैच खेलना पड़ सकता है.
इस विवाद में ICC ने भी अपना पक्ष रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने कहा है कि "पाकिस्तान ने प्रतियोगिता में खेलने के लिए पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और हमें उम्मीद करते हैं कि वे खेलेंगे. न खेलने को कोई संकेत नहीं मिला है." ICC ने आगे कहा कि
भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. पहले पाकिस्तान को एशिया कप होस्ट करना था, लेकिन फिर भारत के सुझाव को देखते हुए ये टूर्नामेंट दो देशों में करवाने का फैसला लिया गया. अब इसके शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत का एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सचर अपनी सरकार को भेज दिया है. इस बात की संभावना ज्यादा है कि सरकार सुरक्षा कारणों को देखते हुए वेन्यू में बदलाव की मांग कर सकती है. समी उल हसन ने डॉन से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये कोई पहली बार नहीं होगा.
इससे पहले 2016 में भी T20 विश्व कप के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी होने के बाद वेन्यू में बदलाव किया गया था. भारत और पाकिस्तान का मैच पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन बाद में इसे कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)