ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup 2023: 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी?

West Indies Qualification Chances: सुपर 6 में श्रीलंका, जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज और ओमान हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC World Cup 2023: 2 बार विश्व कप जीतकर क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की टीम क्या वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएगी? ICC ने विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. 10 टीमें इस विश्व कप में भाग लेंगी, जिसमें से 8 टीमों ने तो क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन 2 टीमों की सांसे अभी भी अटकी हैं. इन 2 स्थानों के लिए 6 टीमें दावेदारी ठोक रही हैं, इसमें से एक इतिहास की दिग्गज टीम वेस्टइंडीज भी है.

आइए समझते हैं कि वेस्टइंडीज की अभी क्या स्थिती है और कैसे टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप खेला जाएगा. आखिरी 2 टीमों के चयन के लिए ICC ने जिंबाब्वे में क्वालीफायर स्टेड का आयोजन किया है. इसमें शुरू में 10 टीमें थी, लेकिन अब ये सुपर 6 स्टेज तक पहुंच चुका है.

सुपर 6 में श्रीलंका, जिंबाब्वे, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज और ओमान हैं. इसमें से ही टॉप की 2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. हालांकि, इसमें भी वेस्टइंडीज के क्वालीफाई करने की संभावना बहुत कम है. इसके पीछे क्वालीफायर का नियम है.

क्या है क्वालिफायर का नियम? वेस्टइंडीज मुश्किल में क्यों?

क्वालीफायर में ग्रुप A और B की टीमें अपने ग्रुप की टीमों को हराने के बाद मिले अंक लेकर सुपर 6 में प्रवेश करेंगी. अब टीमें सुपर 6 में प्रवेश कर चुकी हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के अंक शून्य हैं, क्योंकि इसनें अपने ग्रुप से सुपर 6 में प्रवेश करने वाली किसी भी टीम को नहीं हराया है.

श्रीलंका और जिंबाब्वे ने 4-4 अंकों के साथ सुपर 6 में एंट्री की है. स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के भी 2-2 अंक हैं. वेस्टइंडीज और ओमान के शून्य अंक हैं. सुपर 6 के मुकाबले 29 जून से शुरू होकर 9 जुलाई को खत्म होंगे.

0
अगर वेस्टइडीज क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो ये पहली बार होगा कि वेस्टइंडीज के बिना ही क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज कैसे कर सकता है क्वालीफाई?

अगर वेस्टइंडीज की टीम ओमान या श्रीलंका में से किसी एक से हार भी जाती है, तो चार अंकों के साथ क्वालीफाई करने की संभावना होगी, लेकिन इस स्थिती में बात नेट रन रेट पर पहुंच जाएगी, क्योंकि तब चार टीमें चार अंकों के साथ खड़ी होंगी. इसलिए वेस्टइंडीज के लिए सबसे अच्छा चांस यही है कि वो तीनों मैच जीतने की कोशिश करें.

हालांकि, तीनों मैच जीतने के बाद भी इनकी स्थिती दूसरी टीमों की हार पर निर्भर करेगी. श्रीलंका और जिंबाब्वे कम से कम 2-2 मैच हार जाए और वेस्टइंडीज अपने तीनों मैच जीत जाए और नेट रन रेट में आगे रहे तभी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×