Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड के लिए सबसे खराब World Cup, चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री पर भी लटकी तलवार

इंग्लैंड के लिए सबसे खराब World Cup, चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री पर भी लटकी तलवार

England, World Cup 2023: ये पहली बार हुआ है कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप में 4 मैच लगातार हारी हो.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंग्लैंड के लिए सबसे खराब World Cup, चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री पर भी लटकी तलवार</p></div>
i

इंग्लैंड के लिए सबसे खराब World Cup, चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री पर भी लटकी तलवार

(फोटो: PTI)

advertisement

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) इंग्लैंड के लिए अब तक का सबसे खराब विश्व कप रहा है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि इंग्लैंड की टीम एक ही सीजन में पांच मैच हार जाए, लेकिन इस बार हो गया. इसके अलावा ये भी पहली बार हुआ है इंग्लैंड की टीम विश्व कप में 4 मैच लगातार हारी हो.

विश्व कप में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन तो उनके लिए चिंता है ही, लेकिन इससे बड़ी चिंता ये है कि ये खराब प्रदर्शन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री की रेस से भी बाहर कर सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से कैसे बाहर हो सकता है इंग्लैंड?

2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. चूंकि, पाकिस्तान होस्ट है इसलिए उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी, लेकिन बाकी सात टीमों का चयन विश्व कप 2023 की अंक तालिका के आधार पर होगा.

ESPN क्रिक इन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC के एक प्रवक्ता ने उन्हें पुष्टि की है कि 2021 में बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन सिस्टम अप्रूव किया था. इसके अनुसार, पाकिस्तान के अलावा ऊपर की सात टीमें ही क्वालिफाई कर पाएंगी.

विश्व कप की अंक तालिका में इंग्लैंड फिलहाल सबसे नीचे दसवें नंबर पर है और उसके 3 मैच और बचे हैं. ये मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को इसमें से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे.

इस नए नियम के अनुसार, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और जिंबाब्वे जो इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर से जब पूछा गया कि विश्व कप के प्रदर्शन के आधार पर उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट भी दांव पर लगी है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की प्रवेश प्रक्रिया के नियमों के बारे में पता है और ये अगले तीन मैचों में उनकी टीम को जीत के लिए प्रेरित भी करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT