ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ENG: शमी-बुमराह ने फिर बरपाया कहर, 230 का लक्ष्य देकर भी भारत 100 रन से जीता

India vs England, World Cup 2023: भारतीय टीम इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ फिर पहले स्थान पर आ गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने विजय रथ को बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 230 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने इंग्लिश टीम 129 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में ये लगातार छठी जीत है. भारतीय टीम इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ फिर पहले स्थान पर आ गई है. पहले से ही अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद इंग्लैंड की टीम इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. देखिए कैसी रही इस मैच की कहानी...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

भारत के 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन गेंदबाजों ने इसे ज्यादा देर तक अच्छा नहीं रहने दिया. 30 रन के स्कोर पर भारत ने पहले विकेट हासिल किया और फिर विकटों की झड़ी लग गई.

30 रन से 40 रन के बीच में इंग्लैंड ने अपने 4 शुरूआती बल्लेबाज गंवा दिए. पहला विकेट 30 रन पर, दूसरा भी 30 रन पर, तीसरा 33 रन पर और चौथा विकेट 39 रन पर गिरा. पहले 2 विकेट बुमराह और अगले 2 विकेट शमी ने लिए.

कप्तान बटलर और मोईन अली ने मिलकर इस झटके से टीम को निकालने की कोशिश की, लेकिन 52 के स्कोर पर बटलर भी चलते बने. यहां इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई. 81 रन के स्कोर पर मोईन अली और 98 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स और लियाम लिविगस्टोन का विकेट गिर गया. मैच में जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए.

भारत की जीत में मोहम्मद शमी का एक बार फिर बड़ा योगदान रहा. उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जसप्रीत को 3, कुलदीप यादव को 2 और रविंद्र जडेजो को 1 विकेट मिला.

India vs England, World Cup 2023: भारतीय टीम इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ फिर पहले स्थान पर आ गई है.

मोईन अली का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी 

(फोटो: PTI)

कैसी थी भारत की पारी? 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इससे भी बड़ा झटका 7वें ओवर में लगा जब विराट कोहली बिना खाता खोले डेविड विले की गेंद पर कैच थमा बैठे. यहां से भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही थी. श्रेयस अय्यर से थोड़ा संभल कर खेलने की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर 12वें ओवर में अय्यर भी चलते बने. उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.

40 रन के स्कोर पर भारत के 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाज वापस जा चुके थे, लेकिन यहां से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की.

हालांकि, राहुल लंबी पारी नहीं खेल पाए. 39 रन बनाकर उन्होंने डेविड विले की गेंद पर अपना विकेट थ्रो कर दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए. रोहित और सूर्या के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई. 37वें ओवर में रोहित के विकेट से भारत को बड़ा झटका लगा. उनके आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा (8 रन) और मोहम्मद शमी (1 रन) भी चलते बने. आखिरी गेंद पर बुमराह भी आउट हो गए और भारत ने 230 रनों का लक्ष्य दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×