advertisement
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) के 5वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. इसमें भारतीय महिला क्रिकेटर्स के अलावा विदेश प्लेयर्स की भी बोली लगाई गई. ऑक्शन में भारत के 246 और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए. भारत के बाद सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स ऑक्शन में शामिल हुए.
गुजरात की टीम में पांच विदेशी खिलाड़ी हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया की तीन, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (3.20 करोड़), बेथ मूनी (2 करोड़), एनाबेल सदरलैंड (70 लाख), इंग्लैंड की सोफिया डंक्ली (60 लाख) और वेस्ट इंडीज की डियांड्रा डॉटिन (60 लाख) का नाम शामिल हैं.
दिल्ली ने 2 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजैन कप्प और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लैनिंग का नाम शामिल है. कप्प को 1.50 करोड़ और लैनिंग को 1.10 करोड़ में खरीदा गया है.
मुंबई इंडियंस ने भी दो विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. इसमें एक इंग्लैंड की नताली साइवर और दूसरी न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर हैं. साइवर को 3.20 करोड़ रुपये तो केर को 1 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
RCB ने नीलामी में दो विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी और दूसरी न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन हैं. एलिस पैरी को 1.70 करोड़ और डिवाइन को 50 लाख में खरीदा गया है.
Women's IPL 2023 की नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने चार विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें दो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं. यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को 1.40 करोड़, विकेटकीपर एलिसा हिली को 70 लाख, इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टन को 1.80 करोड़ और साउथ अफ्रीका की गेंदबाज शबनीम इस्माइल को 1 करोड़ में खरीदा है.
Women IPL 2023 की नीलामी में कुल 15 विदेशी प्लेयर्स को खरीदा गया. इसमें सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के प्लेयर्स का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की नताली साइवर विदेशी प्लेयर्स में सबसे अधिक कीमत पर खरीदी जाने वाली खिलाड़ी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)