लंबे इंतजार के बाद अब वो घड़ी आ गई है जब दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेट लीग IPL का महिला संस्करण यानी विमेन प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है. आज, 13 फरवरी को मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Auction 2023) होगी.
IPL के बाद WPL यानी विमेन प्रीमियर लीग दुनिया का दूसरा सबसे महंगा क्रिकेट लीग है. इसके जरिए BCCI को 4 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है और इसके मीडिया राइट्स भी 951 करोड़ रुपये में बिके हैं.
महिला प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. इसमें कुल 22 मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
आज होने वाली नीलामी में कुल 409 क्रिकेटर हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें से 90 खिलाड़ियों का ही चयन होगा जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था.
409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों से हैं.
सबसे ज्यादा बेस प्राइज 50 लाख
नीलामी में सबसे ऊंची बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. इस बेस प्राइज वाले ब्रैकेट में कुल 24 खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा इसमें शामिल हैं. इसके अलावा एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन जैसे 13 विदेशी खिलाड़ियों भी 50 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 30 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये है. नीलामी में सबसे कम बेस प्राइज 10 लाख रुपये है.
नीलामी दोहपर 2.30 बजे शुरू होगी और शाम करीब 5 बजे तक चलेगी. पूरा ऑक्शन स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख पाएंगे. इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)