advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) एक न्यूट्रल वेन्यू में आज का मैच खेलेंगे, लेकिन घर से दूर मैच जीतने में विराट कोहली की टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल (WTC Final) से पहले खेली गई घर से दूर तीन सीरीज में से भारतीय टीम दो जीती थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने घर में एक सीरीज जीती है और घर से दूर दो टूर में उसे हार मिली है.
जबकि, न्यूजीलैंड का कैंपेन थोड़ा खराब शुरू हुआ था. 2019 में श्रीलंका के साथ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी और 2019-20 सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से भारत को हराया था.
वहीं, भारत ने 2019 में WTC फाइनल कैंपेन जीत के साथ शुरू किया था, जब कैरिबियन में टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर 100 परसेंट पॉइंट जीते थे.
WTC फाइनल से पहले क्या प्रमुख मैचअप होंगे, आइए नजर डालते हैं.
शर्मा ने इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला था और एक्सपर्ट्स का कहना है कि घूमती गेंद शर्मा की कमजोरी है, खासकर वो जो बाएं-हाथ का गेंदबाज कराए. पाकिस्तान के पूर्व पेस बॉलर मोहम्मद आमिर ने इस बात का फायदा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में और पहले भी उठाया था. एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से बोल्ट के खिलाफ सावधान रहने को कहा है.
न्यूजीलैंड के इस पेस बॉलर ने RCB के कप्तान विराट कोहली की उन्हें नेट्स में ड्यूक बॉल से खिलाने का निवेदन ठुकरा दिया था. जेमिसन ये बॉल अपने साथ 2020 आईपीएल में लाए थे. लेकिन कोहली ने व्हाइट बॉल के साथ उनका सामना किया होगा और उन्हें कुछ आइडिया होगा ही. स्टीप बाउंस हैंडल करनी मुश्किल हो सकती है.
टेलर का भारत के खिलाफ 33.83 का एवरेज है और वो अपने करियर एवरेज 45.76 से 12 रन नीचे हैं. टेलर 164 में से 54 बार स्पिनर के हाथों आउट हुए हैं. लेकिन उनका स्लो बॉलर के खिलाफ 44.55 का एवरेज पेस बॉलर के 33.28 से कम है. इसकी वजह भारत के बाहर स्पिनर को ज्यादा जगह न मिलना हो सकता है. आश्विन और जडेजा न्यूजीलैंड के इस चार नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को कैसे बॉलिंग करेंगे, ये देखना होगा.
न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू शतक लगाने वाला छठा बल्लेबाज है और पहला है जिसने लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर डबल सेंचुरी जड़ी है. हाल ही में इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज में कॉनवे मैन-ऑफ-द सीरीज रहे थे. उन्हें बॉल लेट खेलने के लिए जाना जाता है. लेकिन वो जसप्रीत बुमराह का क्विक एआरएम एक्शन कैसे पढ़ते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन का इंग्लैंड में रिकॉर्ड खराब रहा है. जबकि इशांत शर्मा अपने चौथे इंग्लैंड टूर पर होंगे और ससेक्स के साथ काउंटी क्रिकेट का अनुभव उनके काम आएगा. विलियम्सन का डिफेंस अच्छा है और दोनों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है. मोहम्मद शमी से भी उन्हें परेशानी हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)