Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WTC Final: रोहित बनाम बोल्ट, कोहली बनाम जेमिसन- इन मुकाबलों पर नजर

WTC Final: रोहित बनाम बोल्ट, कोहली बनाम जेमिसन- इन मुकाबलों पर नजर

WTC Final आज से इंग्लैंड में शुरू होगा

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
WTC Final आज से इंग्लैंड में शुरू होगा
i
WTC Final आज से इंग्लैंड में शुरू होगा
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) एक न्यूट्रल वेन्यू में आज का मैच खेलेंगे, लेकिन घर से दूर मैच जीतने में विराट कोहली की टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल (WTC Final) से पहले खेली गई घर से दूर तीन सीरीज में से भारतीय टीम दो जीती थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने घर में एक सीरीज जीती है और घर से दूर दो टूर में उसे हार मिली है.

2019-2021 WTC पीरियड में किवीज ने पांच सीरीज खेली हैं और घर में भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन सीरीज जीती हैं. इसकी वजह से वो परसेंटेज ऑफ पॉइंट के आधार पर फाइनल में पहुंच गए.  

जबकि, न्यूजीलैंड का कैंपेन थोड़ा खराब शुरू हुआ था. 2019 में श्रीलंका के साथ सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी और 2019-20 सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से भारत को हराया था.

वहीं, भारत ने 2019 में WTC फाइनल कैंपेन जीत के साथ शुरू किया था, जब कैरिबियन में टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर 100 परसेंट पॉइंट जीते थे.

WTC फाइनल से पहले क्या प्रमुख मैचअप होंगे, आइए नजर डालते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट

शर्मा ने इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला था और एक्सपर्ट्स का कहना है कि घूमती गेंद शर्मा की कमजोरी है, खासकर वो जो बाएं-हाथ का गेंदबाज कराए. पाकिस्तान के पूर्व पेस बॉलर मोहम्मद आमिर ने इस बात का फायदा 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में और पहले भी उठाया था. एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से बोल्ट के खिलाफ सावधान रहने को कहा है.

विराट कोहली बनाम काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड के इस पेस बॉलर ने RCB के कप्तान विराट कोहली की उन्हें नेट्स में ड्यूक बॉल से खिलाने का निवेदन ठुकरा दिया था. जेमिसन ये बॉल अपने साथ 2020 आईपीएल में लाए थे. लेकिन कोहली ने व्हाइट बॉल के साथ उनका सामना किया होगा और उन्हें कुछ आइडिया होगा ही. स्टीप बाउंस हैंडल करनी मुश्किल हो सकती है.

रॉस टेलर बनाम आर आश्विन/आर जडेजा

टेलर का भारत के खिलाफ 33.83 का एवरेज है और वो अपने करियर एवरेज 45.76 से 12 रन नीचे हैं. टेलर 164 में से 54 बार स्पिनर के हाथों आउट हुए हैं. लेकिन उनका स्लो बॉलर के खिलाफ 44.55 का एवरेज पेस बॉलर के 33.28 से कम है. इसकी वजह भारत के बाहर स्पिनर को ज्यादा जगह न मिलना हो सकता है. आश्विन और जडेजा न्यूजीलैंड के इस चार नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को कैसे बॉलिंग करेंगे, ये देखना होगा.

डिवॉन कॉनवे बनाम जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू शतक लगाने वाला छठा बल्लेबाज है और पहला है जिसने लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर डबल सेंचुरी जड़ी है. हाल ही में इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज में कॉनवे मैन-ऑफ-द सीरीज रहे थे. उन्हें बॉल लेट खेलने के लिए जाना जाता है. लेकिन वो जसप्रीत बुमराह का क्विक एआरएम एक्शन कैसे पढ़ते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

केन विलियम्सन बनाम इशांत शर्मा/मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन का इंग्लैंड में रिकॉर्ड खराब रहा है. जबकि इशांत शर्मा अपने चौथे इंग्लैंड टूर पर होंगे और ससेक्स के साथ काउंटी क्रिकेट का अनुभव उनके काम आएगा. विलियम्सन का डिफेंस अच्छा है और दोनों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है. मोहम्मद शमी से भी उन्हें परेशानी हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT