ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI vs RR: जायसवाल का कमाल, 1000वें IPL मैच में जड़ा शतक, मुंबई को 213 का लक्ष्य

IPL 2023 MI vs RR |राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस नौवें नंबर पर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 का 42वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला जा रहा है. ये मैच अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि ये IPL का 1000वां मैच है. इसके अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्मदिन भी है और वे बतौर कप्तान आज अपना 150वां मैच खेल रहे हैं.

इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मुंबई इंडियंस को 213 रनों का लक्ष्य दिया है. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL के पहले मुकाबले में ब्रैंडन मैक्कलम ने शतक जड़ा था, और आज हजारवें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा है.

राजस्थान रॉयल्स की पारी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए ही 72 रनों की साझेदारी कर दी. हालांकि इसमें ज्यादातर योगदान जायसवाल का ही था. बटलर ने 18 रनों की पारी खेली. 95 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा जब कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनकर अरशद खान के शिकार बने.

इसके बाद देवदत्त पड़िकल भी 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाल कर रखा और लगातार प्रहार करते रहे. जेसन होल्डर को राजस्थान ने बल्लेबाजी में ऊपर भेजा, उन्होंने 9 गेंदों में 11 रन बनाए.

जेसन होल्डर के जाने के बाद 2 बड़े बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (8 रन) और ध्रूव जुरेल (2 रन) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 124 रनों की पारी खेली. राजस्थान ने 20 ओवर के बाद मुंबई को 213 रनों का लक्ष्य दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×