Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019U-19 CWC: यशस्वी ने की धवन, पुजारा की बराबरी, जड़े सबसे ज्यादा रन

U-19 CWC: यशस्वी ने की धवन, पुजारा की बराबरी, जड़े सबसे ज्यादा रन

यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ छक्का जड़कर शतक पूरा किया
i
यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ छक्का जड़कर शतक पूरा किया
(फोटोः ICC)

advertisement

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. एक ऐसा रिकॉर्ड जो आसानी से नहीं बनता. इसके बावजूद यशस्वी ने टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन फॉर्म को फाइनल में भी जारी रखा और टीम के लिए सबसे ज्यादा 88 रन बनाए. अपनी इस पारी की मदद से यशस्वी ने टूर्नामेंट में 400 रन पूरे किए.

यशस्वी ने न सिर्फ 400 रन बनाए, बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन के साथ अपना सफर खत्म किया. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक यशस्वी ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया.

टूर्नामेंट की 6 पारियों में यशस्वी ने फाइनल मैच समेत 4 अर्धशतक जड़े, जबकि सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था. 

सिर्फ एक मैच जिसमें वो ज्यादा रन नहीं बना पाए वो था जापान के खिलाफ. उस मैच में जापान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 41 रन पर ढेर हो गई थी और यशस्वी-दिव्यांश सक्सेना ने सिर्फ 4.5 ओवर में भारत को मैच जिता दिया था.

बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में भारत की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 23 रन बनाए थे और एक विकेट गंवा दिया था. इसके बावजूद यशस्वी डटे रहे और टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में यशस्वी पर ही निर्भर रही और वो फाइनल में दिखा. यशस्वी का विकेट गिरते ही बाकी टीम भी फेल हो गई.

धवन और पुजारा के बराबर

यशस्वी अंडर-19 क्रिकेट में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी से पहले शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और तन्मय श्रीवास्तव के नाम ये उपलब्धि थी.

शिखर, पुजारा और तन्मय ने लगातार 2004, 2006 और 2008 के टूर्नामेंट में ये कारनामा किया था. अब 2020 के टूर्नामेंट सबसे ज्यादा रन बनाकर यशस्वी भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

भारत के लिए एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन ने 2004 में 505 रन बनाए थे. यशस्वी 400 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT