Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019युवराज का वो रिकॉर्ड जो 12 साल में भी कोई फन्ने खां नहीं तोड़ पाया

युवराज का वो रिकॉर्ड जो 12 साल में भी कोई फन्ने खां नहीं तोड़ पाया

डरबन के मैदान में युवराज के बल्ले ने जमकर कहर बरपाया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
युवराज टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
i
युवराज टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
(फोटोः ट्विटर)

advertisement

तारीख- 19 सितंबर, 2007

दिन- बुधवार

मैदान- किंग्समीड, डरबन, साउथ अफ्रीका

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही थी. क्रीज पर थे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हिटमैन युवराज सिंह. हाई वोल्टेज मैच में स्लॉग ओवर्स की टेंशन तमाम खिलाड़ियों के चेहरों पर झलक रही थी.

19वां ओवर

18वें ओवर में फ्लिंटॉफ के साथ एक बहस में उलझ चुके युवराज तैश में थे. इंग्लैंड के कप्तान कॉलिंगवुड ने गेंद थमाई 21 साल के युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को. ब्रॉड के हाथ में गेंद और सामने युवराज.

पहली गेंद

युवराज ने गेंद को लॉन्ग ऑन पर लॉफ्ट कर दिया. ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सिक्सर था.

दूसरी गेंद

अपनी क्लास दिखाते हुए युवराज ने फ्लिक किया और गेंद हवा में उड़ती हुई स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार. लगातार 2 गेंदों पर छक्का खाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बौखला गए थे. उधर युवराज पिछली 8 गेंद में 26 रन बना चुके थे.

तीसरी गेंद

127.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई ब्रॉड की बॉल को युवराज के बल्ले ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. नतीजा वही- 6 रन. दर्शक ‘युवी-युवी’ चिल्ला रहे थे. हताश ब्रॉड ने वही किया जो ऐसे हालात में सभी बॉलर करते हैं. ओवर द विकेट से राउंड द विकेट. लेकिन साइड चेंज करने का नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

चौथी गेंद

सूखे होठों पर जीभ फेरते हुए स्टुअर्ट ने फुल टॉस फेंकी, जिसे युवी ने प्वाइंट और थर्डमैन के बीच से उड़ा दिया. एक और छक्का. भारत का स्कोर हो चुका था 3 विकेट पर 195 रन.

पांचवी गेंद

माथे का पसीना पोंछते हुए ब्रॉड ने एक और गेंद फेंकी, जिसे बाएं घुटने के बल बैठकर युवराज ने मिड विकेट के ऊपर से उड़ा दिया. आसमान को चूमता हुआ एक और सिक्सर.

छठीं गेंद

एक बार फिर ब्रॉड ओवर द विकेट आए, लेकिन नतीजा तो गेंद फेंकने से पहले ही लिखा जा चुका था. ओवर पिच गेंद को अपनी लंबी बैक लिफ्ट के साथ युवराज ने एक बार फिर लॉन्ग ऑन की ओर उड़ा दिया और मिला एक और छक्का.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे तेज फिफ्टी

युवराज ने सिर्फ 12 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए. साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.

छक्कों के मामले में उन्होंने भले ही गिब्स की बराबरी की हो लेकिन सबसे तेज फिफ्टी का युवराज का रिकॉर्ड किसी भी फॉर्मेट में कोई फन्ने खां बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया. ना एबी डिविलियर्स, ना विराट कोहली, ना क्रिस गेल, ना आंद्रे रसेल.

ब्रॉड का युवी को संदेश

10 जून को युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस मौके पर युवराज को साथी क्रिकेटरों समेत फैंस ने शुभकामनाएं दी.

12 साल पहले युवराज का शिकार बने स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस मौके पर युवराज को सोशल मीडिया के जरिए एक छोटा सा मैसेज दिया.

युवराज ने अपने 19 साल के करियर में कई शानदार पारियां खेली और टीम को कई बार मैच जिताया, कभी अपनी बैटिंग से, तो कभी अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से. इन सभी मैच जिताऊ पारियों में युवराज के ये 6 छक्के आज भी लोगों को सबसे पहले याद आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jun 2019,07:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT