advertisement
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने अंदाज में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में शुभकामनाएं दी हैं. युवराज ने गांगुली को बधाई देते हुए ‘योयो टेस्ट’ को लेकर एक बार फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी तंज कसा है.
साथ ही युवराज ने भरोसा जताया है कि गांगुली अपने कार्यकाल में बीसीसीआई में खिलाड़ियों के हितों को सबसे ऊपर रखेंगे.
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से चुने जाने के बाद से उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है. सबने उम्मीद जताई है कि गांगुली के आने से बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा.
इसी बीच गांगुली की कप्तान में अपना करियर शुरू करने वाले पूर्व ऑलराउंडर युवराज ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को ट्वीट कर लिखा-
युवराज ने उसी ट्वीट में मजाक में यह भी कहा कि अगर गांगुली उनके वक्त में बीसीसीआई अध्यक्ष होते, जब योयो टेस्ट चयन का मुख्य आधार था.
दरअसल इस ट्वीट के जरिए एक तरह से मौजूदा भारतीय टीम मैनेजमेंट पर भी निशाना साधा है. युवराज ने हाल ही में कहा था कि योयो टेस्ट की आड़ में उन्हें टीम से बाहर किया गया था, जबकि उन्होंने अपना टेस्ट पास भी किया था.
वहीं सौरव गांगुली ने भी युवराज के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें सुपरस्टार कहा.
युवराज ने 2007 के टी-20 और 2011 के 50 ओवर विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)