Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: पाई-पाई को मोहताज इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर, मजदूरी करके पाल रहा पेट

MP: पाई-पाई को मोहताज इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर, मजदूरी करके पाल रहा पेट

रिजवान एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के लिए चार जिलाधिकारियों के पास जा चुके हैं लेकिन अब तक नहीं मिल पाई

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: पाई-पाई को मोहताज इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर, मजदूरी करके पाल रहा पेट</p></div>
i

MP: पाई-पाई को मोहताज इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेटर, मजदूरी करके पाल रहा पेट

Image-Quint

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में रहने वाला 29 साल का दिव्यांग रिजवान व्हीलचेयर क्रिकेट खेलते हुए अब तक कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुका है, लेकिन अब रिजवान एक कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है, और उसी से होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

आईपीएल जैसे मैच खेल कर कई भारतीय खिलाड़ी करोड़ों कमा रहे हैं तो वहीं रिजवान जैसे व्हीलचेयर क्रिकेट के खिलाड़ी अपना जीवन मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे हैं. रिजवान एक स्पोर्ट्स व्हील चेयर के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें स्पोर्ट व्हील चेयर नहीं मिल सकी है.

मजदूरी करते हैं रिजवान

29 साल के रिजवान अब तक 50 से 60 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 3 मैच अंतर्राष्ट्रीय थे. रिजवान का कहना है कि 'नेपाल एवं बांग्लादेश के खिलाफ एक ट्राई सीरीज 2017 में कोलकाता में हुई थी, जिसमें रिजवान मध्यप्रदेश व्हील चेयर क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे थे. फिलहाल रिजवान एक कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान में काम करते है और रोज का 200 से 300 रुपए कमा लेते हैं. रिजवान का कहना है कि कई बार एक रुपया भी नहीं मिलता है लेकिन इसी मजदूरी से परिवार का भरण पोषण होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्हील चेयर के लिए कई अधिकारियों को दे चुके हैं आवेदन

रिजवान बताते हैं कि व्हीलचेयर क्रिकेट मैच की प्रैक्टिस करने के लिए स्पोर्ट्स व्हीलचेयर की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह अब तक 5 कलेक्टरों को अपना आवेदन दे चुके हैं. वर्तमान में छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर हैं. आखरी आवेदन रिजवान ने दिसंबर 2021 को छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर को दिया था. छतरपुर कलेक्टर ने रिजवान को जल्द से जल्द सपोर्ट व्हीलचेयर देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर रिजवान को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं करा सके.

नाउम्मीद हो चला है बेहतरीन खिलाड़ी

व्हीलचेयर क्रिकेट का यह बेहतरीन खिलाड़ी अब नाउम्मीद हो चुका है. रिजवान का कहना है कि स्पोर्ट्स व्हीलचेयर तक प्रशासन उसे उपलब्ध नहीं करा सका है. रिजवान अपने प्रदेश एवं देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह जब अपने देश के लिए खेलता है तो बेहद गर्व महसूस करता है,लेकिन हालात इस तरह के हैं कि वह फिलहाल क्रिकेट की प्रैक्टिस तक नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए इस तरह के खिलाड़ियों को ना सिर्फ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराएं बल्कि उनकी ओर ध्यान भी दिया जाए.

(इनपुट- जय प्रकाश)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT