Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mohammed Shami का T20 करियर खत्म? IPL रहा शानदार लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं

Mohammed Shami का T20 करियर खत्म? IPL रहा शानदार लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं

Mohammed Shami ने T20 World Cup के बाद से भारत के लिए कोई T20 मैच नहीं खेला है, लेकिन IPl में 20 विकेट चटकाए थे.

वकार आलम
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Mohammed Shami का T20 करियर खत्म? IPL रहा शानदार टीम इंडिया में जगह नहीं</p></div>
i

Mohammed Shami का T20 करियर खत्म? IPL रहा शानदार टीम इंडिया में जगह नहीं

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Asia Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो मो. शमी (Mohammed Shami) का नाम उस टीम में नहीं था. जो चौंकाने वाला फैसला था, क्योंकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण टीम से बाहर थे तो सबको उम्मीद थी कि मो शमी टीम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई बड़े खिलाड़ियों और पूर्व सेलेक्टर्स तक ने इस फैसले पर सवाल किया.

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर कहा कि, अब बहुत क्लियर है कि मो. शमी BCCI के वर्ल्डकप प्लान में नहीं हैं. इसी में से सवाल ये भी निकला है कि क्या मो. शमी का टी20 करियर अब खत्म हो गया है?

T20 में मो. शमी का करियर अब खत्म?

मो शमी को जब एशिया कप में नहीं चुना गया तो सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या मो शमी का टी20 करियर अब खत्म हो गया है? ये बात सही है कि भारत के पास अब काफी सारे ऑप्शन हैं. अब भारत के पास तेज गेंदबाजों की एक फैक्ट्री है. लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मो. शमी को ना लेना कितना सही है. हालांकि मो. शमी ने पिछले टी20 वर्ल्डकप के बाद भारत के लिए की भी टी20 नहीं खेला है. लेकिन आईपीएल का पिछला सीजन उनके लिए शानदार रह है.

IPL 2022 में मो. शमी का प्रदर्शन

पिछले आईपीएल में मो. शमी ने गुजरात की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 20 विकेट लिए और उनका कनॉमी रेट 8.00 का रहा. जबकि 25 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. 2021 का आईपीएल भी आप देखें तो मो. शमी ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे और उनका इकनॉमी 7.50 रहा था.

मोहम्मद शमी का T20 करियर

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं और 18 विकेट लिए हैं. उनका इंटरनेशन टी20 में 9.55 का इकनॉमी रेट रहा है. जबकि 15 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. शमी का यही प्रदर्शन शायद उनके खिलाफ गया हो.

आवेश खान को शमी पर तरजीह?

मो. शमी की जगह आवेश खान को टी20 टीम में एशिया कप के लिए रखा गया है. उन्हें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली थी. जरा अब उनका भी प्रदर्शन देख लीजिए. 2022 के आईपील सीजन में आवेश खान ने 13 मैच खेलकर 18 विकेट लिए और 8.73 उनका इकनॉमी रेट रहा. इसके अलावा 24 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

2021 के आईपीएल सीजन में आवेश खान ने 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे और उनका इकनॉमी रेट 7.37 रहा था. 13 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

आवेश खान का इंटरनेशनल टी20 में प्रदर्शन

आवेश खान ने भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं, उनका इकनॉमी रेट 8.68 रहा है. जबकि 18 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मो. शमी पर किस दिग्गज ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि आवेश खान के ऊपर तो वो किसी भी दिन मो. शमी को चुनेंगे.

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वी कर मो. शमी के सेलेक्शन पर सवाल पूछा कि क्या अब बीसीसीआई के टी20 प्लान में वो नहीं हैं.

पूर्व भारतीय सेलेक्टर के श्रीकांत ने कहा कि, अगर मैं सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन होता तो मो. शमी हर हाल में मेरी टीम में होते.

एक और पूर्व भारतीय सेलेक्टर किरण मोरे ने कहा कि, भले ही एशिया कप के लिए मो. शमी का चयन ना हुआ हो लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल् कप में जरूर जाएंगे. इसकी मुझे पूरी उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Aug 2022,07:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT