Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK Vs DC| हार के बाद बोले धोनी- बल्लेबाजी में कमी को सुधारना होगा

CSK Vs DC| हार के बाद बोले धोनी- बल्लेबाजी में कमी को सुधारना होगा

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 44 रनों से भारी हार

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है
i
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शुक्रवार को मात खाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कमी है और इसमें सुधार करना होगा. दिल्ली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में धोनी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था. विकेट धीमी हो गई थी. ओस भी नहीं थी. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम में कमी है. हमें इसका पता लगाना होगा. अगले सात दिन का ब्रेक हमारे लिए इस बात की पता लगाने का मौका देगा."

टीम के पहले मैच की जीत के हीरो अंबाती रायडू बीते दो मैच नहीं खेले हैं. धोनी ने उम्मीद जताई है कि वह अगले मैच में खेलेंगे.

धोनी ने कहा, "रायडू को अगला मैच खेलना चाहिए. वह हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज को खेलाने का प्रयोग करने का मौका देंगे."

सुपर किंग्स को तीन मैचों में यह दूसरी हार मिली है. उसने अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली केपिटल्स के हाथों हार मिली है.

सस्ते में निपटा चेन्नई का बैटिंग ऑर्डर

चेन्नई की तरफ से 175 रनों का पीछा करने उतरे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने 15 गेंदे खेलकर 10 रन बनाए और आउट हो गए. उनके साथ ओपन करने आए शेन वॉटसन भी सस्ते में निपट गए. उन्होंने 16 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके बाद तीसरा विकेट रितुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा, जो सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. लेकिन केदार जाधव और फाफ डुप्लेसिस ने साझेदारी की और टीम के लिए रन बटोरे.

चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि केदार जाधव 26 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दोनों बल्लेबाजों की ये साझेदारी भी टीम के काम नहीं आई. आखिरी ओवर्स में धोनी खेलने आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टीम को 2 ओवर में 50 से ज्यादा रनों की जरूरत थी.

पढ़ें ये भी: CSK Vs DC: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया, पृथ्वी ने दिखाया दम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2020,07:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT