Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CSK का ऐसा हाल,'3 सुपरओवर' : 9 ऐसी चीजें जो IPL में कभी नहीं हुईं

CSK का ऐसा हाल,'3 सुपरओवर' : 9 ऐसी चीजें जो IPL में कभी नहीं हुईं

IPL में पहली बार ऐसा हुआ कि एक मैच दो दिन तक खेला गया

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: IPL)

advertisement

मुंबई इंडियन (MI) से 10 विकेट की करारी हार और IPL लीग से लगभग बाहर होने की नौबत. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. लेकिन कई और चीजें हैं जो पहली बार इस IPL में देखने को मिल रही हैं.

1.चेन्नई पहली बार लगभग बाहर

आईपीएल की सबसे अहम टीमों से एक, ताकतवर, धुरंधरों से सुसज्जित, फिरकी के जादूगर, बैटिंग के बेताज बादशाह और दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर से लैस सीएसके को इस बार जाने क्या हुआ, पहली बार टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है, अब मुंबई इंडियन्स से हारने के बाद टीम का सफर प्ले ऑफ के लिये खत्म हो सकता है.

11 मैचों में CSK के महज 6 अंक हैं और टीम पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है.

2. CSK की 10 विकेट से ऐसी शर्मनाक हार

किसी भी क्रिकेट फैन्स के लिये यह खबर अविश्वसनीय हो सकती है. पिछले बारह सीजन में विपक्षी टीम को धूल चटाने वाले धोनी के धुरंधर इस बार फेल हो गए. फेल भी ऐसे हुए कि कोई उन्हें चाह कर भी पास नहीं कर सकता. हर क्षेत्र में निराशाजनक प्रदर्शन. IPL के तीन टाइटल अपने नाम कर चुकी चेन्नई पहली बार 10 विकेट से हारी है. UAE के शारजाह स्टेडियम में इस लीग के 41वें मैच के दौरान MI ने CSK को 10 विकेट से पटखनी दी है.

3. बैक टू बैक दो 100

गब्बर इस सीजन की शुरूआत में शांत थे, गेंदबाज उन्हें परेशान कर रहे थे, लेकिन जब धवन चले तो शिखर पर ही जा बैठे. दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने इस बार वो रिकॉर्ड बना डाला है जो अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने नहीं किया. शिखर ने लगातार दो मैचों में एक के बाद एक सैकड़ा जड़ दिया. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.

4. पहली बार सिर्फ भारतीय मार रहे सेंचुरी

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में इंडिया के बाहर इंडियन्स का बल्ला जमकर गरज रहा है. अब तक के सीजन में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं. इनमें KXIP के मयंक अग्रवाल और केएल राहुल तथा दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन शामिल हैं. यह पहला मौका है जब किसी एक सीजन में तीन भारतीयों ने शतक लगाया है. वहीं इस बार अब तक किसी विदेशी खिलाड़ी ने सैकड़ा नहीं मारा है.

5. पहली बार एक मैच में किसी बॉलर के दो मेडन

RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक बॉलिंग के दम पर KKR को इस बार न्यूनतम स्कोर पर धकेलने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल के 39वें मैच में सिराज ने 4 ओवर में 2 ओवर मेडल डालते हुए 8 रन दिये और 3 विकेट अपने नाम किए थे.

  • KKR Vs RCB के इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से तीन गेंदबाजों ने 4 मेडन ओवर फेंके थे. जिसमें से दो सिराज के थे और एक-एक वाशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस के थे. यह भी पहली बार हुआ है कि एक पारी में एक टीम की ओर से 4 मेडन ओवर फेंके गए.

  • KKR ने इस मैच में 20 ओवरों में महज 84 रन (84/8) बनाए थे, यह भी आईपीएल में पहली बार हुआ है. यह पहला मौका है जब कोई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद इतना कम स्कोर कर पाए.

6. सबसे तेज गेंदबाजी

UAE के मैदान में इस बार आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद देखने को मिली. यह गेंद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) की कलाई से निकली. एनरिच ने 156.22 किमी/घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. इतना ही नहीं इस बार फेंकी गईं पांच सबसे तेज गेंद एनरिच की ही हैं. जिनकी स्पीड इस प्रकार है- 155.21, 154.74, 154.21, 153.72 km/h.

7. एक दिन में तीन सुपर ओवर

IPL13 का 35वां KKR Vs SRH और 36वां MI Vs KXIP मैच काफी महत्वपूर्ण रहा. इन दोनों मैचों में सुपर ओवर देखने को मिले, मुंबई वाले मैच में तो दो सुपर ओवर ओवर खेले गए. यह सब आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला. पहला मैच KKR ने जीता तो दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नाम किया.

8. दो दिन तक चला एक मैच

यह भी अब तक के आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिला हो. MI Vs KXIP के बीच हुए दो सुपर ओवर के कारण मैच एक तारीख से दूसरी तारीख में पहुंच गया. इस सीजन का 36वां मैच दुबई में शुरू तो 18 अक्टूबर (शाम 7:30 बजे) को हुआ था, लेकिन खत्म 19 अक्टूबर (रात 12:30 अगले दिन) को हुआ.

9. खिलाड़ियों की अदला बदली

आईपीएल में इस बार पहली दफा मिड-सीजन ट्रांसफर नियम सुनने को मिला. मिड-सीजन ट्रांसफर नियम के तहत सभी टीमें अपने विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं. सभी टीमें जब अपने 7-7 मैच खेल लेंगी तभी मिड सीजन ट्रांसफर नियम शुरू होगा. टीमें उसी खिलाड़ी को मिड सीजन के तहत ट्रांसफर कर सकेंगी जिसने 2 या उससे कम मैच खेले हों. इससे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.

पढ़ें ये भी: राम के रूप अनेक पर सीख एक, इन देशों में भी रामलीला की धूम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT