Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2018: आखिरी 7 सेकेंड में पाक ने भारत से छीनी जीत, मैच ड्रॉ

CWG 2018: आखिरी 7 सेकेंड में पाक ने भारत से छीनी जीत, मैच ड्रॉ

भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 13वें और हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल किए.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया.
i
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया.
(फोटो: AP)

advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया. पाकिस्तान ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.

मुबाशर अली की तरफ से आखिरी 7 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

एक समय भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2-1 से आगे चल रही थी और उसकी जीत तय लग रही थी, लेकिन तभी पाकिस्तान पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही और मैच भारत की झोली से फिसल गया.
(फोटो: PTI)

भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 13वें और हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल किए. पाकिस्तान के लिए पहला गोल 38वें मिनट में इरफान जूनियर ने किया.

भारत ने शुरुआती मिनटों में ही पाकिस्तानी खेमे में हमले बोले और दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने जल्द ही भारत को पीछे कर दिया. कुछ देर बाद दोनों टीमें बराबरी का खेल खेल रही थीं.

पहली सफलता भारत के हिस्से आई. 13वें मिनट में भारत ने पाकिस्तानी खेमे में हमला बोला. सुनील ने इस बार भी दाहिने कोने से नेट के करीब गेंद को भेजा जहां खड़े युवा खिलाड़ी दिलप्रीत ने गेंद को दिशा भर दिखाते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया.

अगले ही मिनट भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह उसे गोल में बदलने का मौका गंवा दिया.

दूसरे क्वार्टर में भारत हावी रहा. 19वें मिनट में उसे लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन पहला प्रयास जाया गया. दूसरे प्रयास में हरमनप्रीत ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. इसी बीच भारत के आकाशदीप और पाकिस्तान के मुहम्मद फैजल कादिर को पीला कार्ड मिला.

25वें मिनट में पाकिस्तान को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश उसकी राह में रूकावट बन गए. एक मिनट बाद उसे दोबारा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी श्रीजेश गोल रोकने में सफल रहे.
(फोटो: PTI)

पाकिस्तान की बराबरी की कोशिश तीसरे क्वार्टर में रंग लाई. 38वें मिनट में इरफान जूनियर पाकिस्तान का खाता खोलने में सफल रहे.

आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान को दो पेनाल्टी कॉर्नर और मिले जिसका फायदा वो उठा नहीं पाई. मैच समाप्ति की ओर था और तभी पाकिस्तान ने भारतीय खेमे में हमला बोला.

गेंद भारतीय डिफेंडर के टखने से टकराई और पाकिस्तान ने रैफरल मांगा जो सफल रहा. पाकिस्तान इस पर गोल नहीं कर पाई और उसने एक बार फिर रैफरल मांगा जिस पर उसे आंठवां पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार अली ने श्रीजेश को छका कर मैच बराबरी पर समाप्त कर दिया.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2018,12:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT