कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल
सतीश कुमार शिवलिंगम ने 77 किलोग्राम कैटेगरी में जीता गोल्ड
CWG 2018: मेडल टैली में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर इंग्लैंड
ड्रॉ हुआ भारत-पाकिस्तान का हॉकी मैच
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया. पाकिस्तान ने आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.
मुबाशर अली की तरफ से आखिरी 7 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के दम पर मैच में भारत के मुंह से जीत छीन ली और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ करा दिया.
श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में
भारतीय स्वीमर श्रीहरि नटारज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला. तीन हीटों में टॉप-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे.
वेटलिफ्टिंग में तीसरा गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम ने इतिहास रचते हुए भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया.
77 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 317 (स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क 173) किलोग्राम वजन उठाकर इतिहास दोहराया. सतीश ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.
इस कैटेगरी में इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने सिल्वर और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने ब्रॉन्ज जीता है.
वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन गोल्ड मेडल के बाद भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल भी आ गया है. वेटलिफ्टिंग में 18 साल के दीपक लाथन ने 69 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.