Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DC v SRH: 'गब्बर इज बैक' वाले अंदाज में खेलना चाहेंगे शिखर धवन

DC v SRH: 'गब्बर इज बैक' वाले अंदाज में खेलना चाहेंगे शिखर धवन

Shikhar Dhawan को T20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया जबकि IPL 2021 के पार्ट वन में वो सबसे बड़ा स्कोरर थे

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शिखर धवन
i
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शिखर धवन
(फोटो: ट्विटर/दिल्ली कैपिटल्स)

advertisement

दिल्ली कैपिटल्स और सन राइजर्स हैदराबाद ( DC v SRH) के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच पर तो क्रिक्रेट फैंस की नजर है ही लेकिन एक खास खिलाड़ी पर भी फैंस का खासा ध्यान होगा.

दिल्ली और हैदराबाद दोनों ही टीमें 22 सितंबर को आईपीएल-21 (IPL-21) के दूसरे भाग में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी. लेकिन इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर और आईपीएल 21 के लीडिंग रन स्कोरर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर खास नजर रहने वाली है.

शिखर चर्चा में क्यों ?

आईपीएल-21 के पहले भाग में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था. अब शिखर दूसरे चरण में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे. इस सीजन में शिखर एक शतक के साथ कुल 380 रन बना चुके हैं.

दरअसल, शिखर धवन पर नजर इस कारण से भी है कि बीसीसीआई ने जब T-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान किया तो उसमें शिखर धवन की जगह नहीं बन पाई थी.

IPL 21 के पहले भाग में शानदार बल्लेबाजी दिखाने के बावजूद वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलने का हो सकता है शिखर अपने अंदाज में जवाब दें.

यह तय माना जा रहा है कि अगर शिखर धवन को जल्द भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना होगा. केएल राहुल के शानदार परफॉर्मेंस ने उनको भारतीय टीम में शिखर धवन के विकल्प के तौर पर एक और ओपनर की भूमिका में खड़ा कर दिया है और अब राहुल ही सेलेक्टर्स की पहली पसंद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे में यदि शिखर को राहुल से आगे निकलना है तो उन्हें कुछ और बड़े स्कोर बनाने होंगे. आईपीएल 2021 पार्ट 2 में अगर शिवन ऐसा कर पाते हैं तो फि वो सेलेक्टर्स भी दबाव में आ सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स में कप्तानी की जंग

दिल्ली कैपिटल की टीम एक और समस्या से जूझ रही है. फिलहाल दिल्ली की टीम तीन कप्तानों के बीच फंसी हुई है जिसमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिखर धवन शामिल हैं.

श्रेयस अय्यर पहले भाग में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे इसके बाद कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को मिला. अब दूसरे भाग में श्रेयस अय्यर ठीक होकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं लेकिन दिल्ली की टीम ने साफ कर दिया है कि कप्तानी ऋषभ पंत ही संभालेंगे. इन दोनों के बीच शानदार फॉर्म के बावजूद पूर्व कप्तान शिखर धवन कप्तानी के मामले में पूरी तरह से दरकिनार होते नजर आ रहे हैं.

श्रेयस अय्यर से कप्तानी छीन कर ऋषभ पंत को देने का फैसला फैंस के गले नहीं उतर रहा है. श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल पिछले साल फाइनल तक पहुंची थी जबकि 2019 में भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी. ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा फैसला है.

फिलहाल दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में अपने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब है. हैदराबाद की टीम 7 में से महज 1 मैच जीती है और पॉइंट टेबल में 2 अंकों के साथ सबसे आखिर में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT