ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021 पार्ट 2 का पहला मैच ही जोरदार, MI Vs CSK में मुकाबला-संभावित प्लेइंग 11

दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें मुंबई को 19 मैचों में जीत मिली है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल (IPL 21) सीजन-14 का दूसरा भाग UAE में शुरू हो रहा है. कोरोना के चलते पोस्टपोन हुए IPL 21 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK ) के बीच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.

यूं तो दोनों ही टीमें ट्रॉफी की मजबूत दावेदार मानी जाती हैं, लेकिन कुछ आंकड़ों को देखने पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस कैप्टन कूल की चेन्नई पर भारी नजर आती है.

इस सीजन में भी मुंबई ने चेन्नई के दिए 219 रनों के लक्ष्य को भेदकर बता दिया था कि वो क्यों 'डिफेंडिंग चैंपियन' हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भाग में कैसा रहा था दोनों टीमों का मुकाबला?

1 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई ने चेन्नई को धूल चटाई थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रनों का विशालकाय लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा था.

लेकिन पोलार्ड की आतिशी पारी ने चेन्नई के मैच जीतने के सपनों को तार-तार कर दिया. पोलार्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने 6 विकेट रहते 219 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

इस सीजन में अब तक...

चेन्नई ने इस सीजन के पहले चरण में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 320 रन फाफ डू डुप्लेसी के नाम है जिन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े हैं.

मुंबई इंडियंस ने भी इस सीजन अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें सबसे ज्यादा रन 250 रोहित शर्मा के खाते में है. इस दौरान उन्होंने महज एक अर्धशतक लगाया.

चेन्नई की टीम इस सीजन सात में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस सात में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के अभी सात-सात में बचे हुए हैं.

हालांकि नेट रन रेट के मामले में चेन्नई (+1.263) इस सीजन में सबसे आगे हैं.

किसका रिकॉर्ड बुक ज्यादा मजबूत ?

मुंबई इंडियन अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि चेन्नई सुपर किंग ने यह काम तीन बार किया है. दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें मुंबई को 19 मैचों में जीत मिली है. रिकॉर्ड के मामले में मुंबई चेन्नई पर भारी पड़ती दिख रही है.

  • दोनों टीमों के बीच कुल मैच - 31

  • मुंबई की कुल मैचों में जीत - 19

  • चेन्नई की कुल मैचों में जीत - 12

  • मुंबई का चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर - 219

  • चेन्नई का मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर - 218

  • मुंबई का चेन्नई के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर -141

  • चेन्नई का मुंबई के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर - 79

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों टीमों के संभावित 'प्लेइंग इलेवन'

मुंबई के प्लेइंग इलेवन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. मुंबई ने आड में ऑफ स्पिनर जयंत यादव को शामिल किया है और लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी से भरपूर चेन्नई की टीम को वे परेशान कर सकते हैं. लेकिन दुबई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में जयंत यादव को खिलाना टीम के लिए बड़ा फैसला होगा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने भी इसी साल मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं और उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग पक्का लग रहा है.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल शहर, एडम मिलने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई सुपर किंग को मैच में सैम करन की कमी खल सकती है क्योंकि वो अभी भी अपने 6 दिन के क्वॉरेंटाइन पीरियड में हैं और पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो के फिटनेस को लेकर भी कोई स्पष्ट खबर नहीं है.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11- ऋतुराज गायकवाड, रोबिन उथप्पा, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लूंगी अंगिडी, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

मुंबई और चेन्नई के बीच मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा जबकि मुकाबला 7:30 पर शुरू होगा

किस चैनल पर आईपीएल (IPL) देख सकेंगे?

आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 पर किया जाएगा. इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी मैच का लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×