advertisement
इंडिया टीवी के मालिक और पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. रजत शर्मा ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे क्रिकेटर मदन लाल को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है.
इस चुनाव में रजत शर्मा को कुल 54.40 फीसदी वोट मिले. वहीं राकेश कुमार बंसल वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुने गए हैं. राकेश बंसल को कुल 48.87 प्रतिशत वोट मिले.
27 से 30 जून तक चले इस चुनाव में 72% वोटिंग हुई थी. मतलब कुल 3,828 वोटरों में 2,791 लोगों ने अपना वोट डाला था. इस चुनाव में वीरेंद्र सेहवाग, कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी, गौतम गंभीर जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी वोट डाले थे.
रजत शर्मा ने ट्वीट कर कहा,
बता दें कि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन साल 1883 में बना था. जबकि 1928 में BCCI से इसे मान्यता मिली थी.
इस चुनाव में रजत शर्मा के अलावा क्रिकेटर मदन लाल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह भी मैदान में थे.
पहली बार ये चुनाव बिना प्रॉक्सी सिस्टम के हुए हैं. प्रॉक्सी सिस्टम के जरिए गैर हाजिर मेंबर का वोट भी गिराया जा सकता था.
बता दें कि कुछ साल पहले बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, वो अलग बात है अब तक वो मामला ठंडे बस्ते में है.
ये भी पढ़ें- DDCA Elections: क्यों हो रहा है इतना खर्चा, क्या है चुनावी गणित?
ये चुनाव चर्चा में इसलिए था क्योंकि इसमें वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाए गए थे. इस चुनाव में FM रेडियो से लेकर सोशल मीडिया में प्रचार जोरों पर रहा. कोई फाइव स्टार होटल में पार्टी दे रहा था तो कोई सिंगर अदनान सामी के म्यूजिकल नाइट के जरिए DDCA की कुर्सी तक पहुंचना चाह रहा था. किसी ने फर्स्ट क्लास स्टेडियम का वादा किया है, तो कोई बढ़िया बार और स्पा के सपने दिखा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)