advertisement
टोक्यो ओलंपिक में भारत के दीपक पूनिया पोडियम से दूर रह गये.ब्रॉन्ज मैडल के मैच में सैन मारिनो के प्रतिद्वंदी ने पूनिया को आखिरी लम्हों में 4-2 से हराते हुए उनके पहले ओलंपिक में मैडल के सपने को तोड़ दिया.इसके पहले भारत के रवि दहिया को भी अपने फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा.
दीपक पूनिया की शुरुआत अच्छी रही और शुरूआती 2 मिनट में उन्होंने सैन मारिनो के प्रतिद्वंदी अमाइन पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि हाफ ब्रेक के हूटर बजने तक अमाइन ने 1 प्वाइंट अर्जित कर लिया.
सेकेंड हाफ के अंतिम मिनट में बाजी पलटते हुए सैन मारिनो के प्रतिद्वंदी ने दीपक को 2-3 से पीछे कर दिया. भारतीय कोच ने आखिर में प्वाइंट दिए जाने को चैलेंज किया लेकिन वो असफल रहा तथा अमाइन को एक और प्वाइंट दिया गया.इस तरह दीपक पूनिया का पहले ओलंपिक में मैडल का सपना 4-2 की हार के साथ सफल नहीं हो पाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)