Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: सबसे यंग कैप्टन श्रेयस अय्यर, क्या बदलेगी DD की किस्मत?

IPL 2018: सबसे यंग कैप्टन श्रेयस अय्यर, क्या बदलेगी DD की किस्मत?

दिल्ली डेयरडेविल्स को दोबारा पटरी पर लाना श्रेयस अय्यर के लिए बेहद मुश्किल टास्क

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Published:
श्रेयस अय्यर होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान 
i
श्रेयस अय्यर होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान 
(फोटो: IPL)

advertisement

बुधवार का दिन आईपीएल के लिए बड़ी खबर लेकर आया. इस सीजन में लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी. उनकी जगह 23 साल के श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया. खास बात ये है कि श्रेयस अय्यर इस सीजन में आईपीएल की सभी टीमों में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं.

मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर की उम्र 23 साल 140 दिन है. मुंबई की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं. साल 2014 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. साल 2017 में टीम इंडिया में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की. पहला इंटरनेशनल टी-20 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि पहला वनडे 20 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. श्रेयस टेस्ट मैच में अभी हाथ नहीं आजमा पाए हैं.

श्रेयस अय्यर ने अब तक कुल 6 वनडे और 6 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. 6 वनडे में 22 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 210 रन बनाए हैं. 6 टी-20 में 8 चौके-1 छक्के की मदद से कुल 83 रन बनाए हैं. वनडे के दौरान इन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है, हालांकि शतक एक भी नहीं बनाया है.

फर्स्ट क्लास मैच में श्रेयस अय्यर ने साल 2014 में डेब्यू किया था. अब तक कुल 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 3989 रन बनाए हैं. इसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन का है. यही नहीं, बल्कि 483 चौके और 75 छक्के भी जड़े हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IPL में श्रेयस अय्यर का इतिहास

साल 2015 से श्रेयस अय्यर लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं. पूरे आईपीएल इतिहास में श्रेयस अब तक 38 मैच खेल चुके हैं, जिसमें कुल 958 रन बनाए हैं. 2015 में 14, 2016 में 6, 2017 में 12 और इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं.

9वां सीजन छोड़कर हर बार श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार की बात करें, तो श्रेयस 6 मैचों में 151 रन बना चुके हैं. इसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल है.

क्या श्रेयस बदल पाएंगे DD की किस्मत?

दिल्ली डेयरडेविल्स ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाकर एक बड़ा दांव खेला है. अब सबकी नजर इन्हीं पर टिकी हुई हैं. मुश्किल ये है कि श्रेयस के पास टीम को जीत की ओर ले जाने का मौका न के बराबर है. दिल्ली की टीम अब तक 6 में से 5 मैच हार चुकी है. अगर श्रेयस अगले 8 में से 7 मैच पर जीत हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं, तो कहीं जाकर उनकी टीम को टॉप-4 में पहुंचने का कोई मौका मिल सकता है.

दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मुकाबला शु्क्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. अब देखना होगा कि श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली की टीम क्या वापसी करने में कामयाब हो पाती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2018: अब अपने ही घर में बेगाने हुए गौतम गंभीर, छोड़ी कप्तानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT