advertisement
दुनिया के सार्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो चुके लियोनेल मेसी ने 21 साल बाद फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह दिया है. रविवार को बार्सिलोना खिलाड़ी के तौर पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मेसी इस दौरान भावुक हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए.
बता दें मेसी का बार्सिलोना छोड़ना फुटबॉल की दुनिया की हाल में सबसे बड़ी खबरों में से एक है. पिछले हफ्ते ही दोनों के अलग होने की खबर आई थी.
मेसी ने आगे कहा, "आज मुझे अलविदा कहना पड़ रहा है. मैं जब यहां आया, तब सिर्फ 13 साल का था. अब 21 साल बाद मैं यहां से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ जा रहा हूं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ साल तक दूर रहने के बाद हम लौटेंगे. क्योंकि मैंने अपने बच्चों से वायदा किया है."
इसके पीछे बार्सिलोना की आर्थिक दिक्कतें बताई जा रही हैं. पिछले साल भी दोनों के अलगाव की रिपोर्ट आई थीं. लेकिन बाद में मेसी और बार्सिलोना के बीच समझौता हो गया था. दोनों गुरुवार को नया कांट्रेक्ट साइन करने पर सहमत थे.
ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच अगले पांच साल का करार हो सकता है. लेकिन अब क्लब का कहना है कि ला लीगा के खिलाड़ियों के पंजीकरण से संबंधित नियमों के चलते ऐसा हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है. स्पेन की ला लीगा वह लीग है जिसमें फुटबॉल क्लब बार्सीलोना खेलता है.
मेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि एक और दूसरी यूरोपियन फुटबॉल लीग- लीग-1 के क्लब PSG (पेरिस सेंट जर्मेन) के साथ उनका जुड़ना संभव हो सकता है. लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी ठोस नहीं है.
बता दें मेसी यूरोपियन लीग फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
पढ़ें ये भी: पिता से सुनिए सोना बनने के लिए कितना तपे नीरज चोपड़ा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)