Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंखों में आंसू लिए लियोनेल मेसी ने FC बार्सिलोना को 21 साल बाद कहा अलविदा

आंखों में आंसू लिए लियोनेल मेसी ने FC बार्सिलोना को 21 साल बाद कहा अलविदा

Lionel Messi सिर्फ 13 साल की उम्र में फुटबॉल क्लब बार्सिलोना में शामिल हुए थे, जानें अब कहां जा सकते हैं मेसी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>लियोनेल मेसी ने FC बार्सिलोना को अलविदा कहा</p></div>
i

लियोनेल मेसी ने FC बार्सिलोना को अलविदा कहा

फोटो:लियोनेल मेसी

advertisement

दुनिया के सार्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो चुके लियोनेल मेसी ने 21 साल बाद फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह दिया है. रविवार को बार्सिलोना खिलाड़ी के तौर पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मेसी इस दौरान भावुक हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए.

उन्होंने कहा, "यह बहुत मुश्किल है, मैं इसके लिए तैयार नहीं था. पिछले साल मैं यहां से जाने के लिए तैयार था. लेकिन इस बार नहीं. मैं और मेरा परिवार यहां हमारे घर में रहना चाहते थे."

बता दें मेसी का बार्सिलोना छोड़ना फुटबॉल की दुनिया की हाल में सबसे बड़ी खबरों में से एक है. पिछले हफ्ते ही दोनों के अलग होने की खबर आई थी.

मेसी ने आगे कहा, "आज मुझे अलविदा कहना पड़ रहा है. मैं जब यहां आया, तब सिर्फ 13 साल का था. अब 21 साल बाद मैं यहां से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ जा रहा हूं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ साल तक दूर रहने के बाद हम लौटेंगे. क्योंकि मैंने अपने बच्चों से वायदा किया है."

मेसी को क्यों छोड़ना पड़ा बार्सिलोना

इसके पीछे बार्सिलोना की आर्थिक दिक्कतें बताई जा रही हैं. पिछले साल भी दोनों के अलगाव की रिपोर्ट आई थीं. लेकिन बाद में मेसी और बार्सिलोना के बीच समझौता हो गया था. दोनों गुरुवार को नया कांट्रेक्ट साइन करने पर सहमत थे.

ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच अगले पांच साल का करार हो सकता है. लेकिन अब क्लब का कहना है कि ला लीगा के खिलाड़ियों के पंजीकरण से संबंधित नियमों के चलते ऐसा हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है. स्पेन की ला लीगा वह लीग है जिसमें फुटबॉल क्लब बार्सीलोना खेलता है.

कहां जा सकते हैं मेसी

मेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि एक और दूसरी यूरोपियन फुटबॉल लीग- लीग-1 के क्लब PSG (पेरिस सेंट जर्मेन) के साथ उनका जुड़ना संभव हो सकता है. लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी ठोस नहीं है.

बता दें मेसी यूरोपियन लीग फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

पढ़ें ये भी: पिता से सुनिए सोना बनने के लिए कितना तपे नीरज चोपड़ा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT