Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018 में बड़ा उलटफेर, मेक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हराया

FIFA 2018 में बड़ा उलटफेर, मेक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हराया

इर्विग लोजानो के एकमात्र गोल की बदौलत मेक्सिको ने ग्रुप-F के एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को मात दी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
मेक्सिको ने  जर्मनी को  हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया
i
मेक्सिको ने जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मेक्सिको ने मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को फीफा विश्व कप 2018 के मुकाबले में 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इर्विग लोजानो के एकमात्र गोल की बदौलत मेक्सिको ने ग्रुप-F के एक रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को मात दी. साल 1985 के बाद से मेक्सिको की जर्मनी के खिलाफ यह पहली जीत है.

पिछले विश्व कप में गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतने वाले गोलकीपर मैनुअल नॉयर ने विपक्षी टीम को शुरुआती बढ़त नहीं लेने दी और अगले ही मिनट जर्मनी ने आक्रमण कर दिया.

जर्मनी के डिफेंडर जोशुआ किमिच ने बॉक्स के अंदर दाएं छोर पर खड़े स्ट्राइकर टीमों वॉर्नर को पास दिया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.
मेक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हराया(फोटो: ट्विटर)

दोनों टीमों ने अपनी आक्रामण शैली में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया. 9वें मिनट में मेक्सिको को फ्री-किक मिली लेकिन मिगुएल लेउन अपनी टीम को शुरुआती बढ़त नहीं दिला पाए. जर्मनी ने अधिक समय गेंद को नियंत्रण में रखकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की.

मैच के 35वें मिनट में मेक्सिको के खिलाड़ी जर्मनी के डिफेंस को भेदकर शुरुआती बढ़त बनाने में कामयाब रहे. मेक्सिको के स्टार फारवर्ड जेवियर हर्नादेज ने हाफ लाइन से अपनी दाईं ओर खड़े इर्विग लोजानो को पास दिया जिन्होंने जर्मनी के डिफेंडर को छकाते हुए 12 गज की दूरी से शानदार गोल किया.

एक गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी को 39वें मिनट में फ्री-किक मिली. स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले मिडफील्डर टॉनी क्रूस बॉक्स के बाहर से किक ली जिस पर मेक्सिको के गोलकीपर ग्वीलेर्मो ओचोआ ने अपनी बाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया.

दूसरे हाफ में भी जर्मनी को नहीं मिली सफलता

(फोटो: ट्विटर)

मेक्सिको ने दूसरे हाफ में भी सकारात्मक शुरुआत की और टीम को 57वें मिनट में को काउंटर अटैक पर गोल करने का मौका मिला. लेकिन कार्लोस वेला बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए.

इसके बाद, जर्मनी ने बराबरी का गोल करने की कोशिश तेज कर दी. 65वें मिनट में डिफेंडर जेरोम बोआटेंग ने दाईं छोर से पास दिया जिस पर किमिच ने बाइसाइकिल किक लागाई और गेंद गोपोस्ट के ऊपर से चली गई. 78वें मिनट में लेउन ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे.

आखिरी में जर्मनी ने बराबरी का गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन ओचोआ के शानदार बचाव ने मेक्सिको को तीन नंबर दिलाए. जर्मनी ग्रुप-F के अपने अगले मुकाबले में अब शनिवार को स्वीडन से भिड़ेगी जबकि मेक्सिको का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018: आखिर फुटबॉल खेलते कैसे हैं, नियम तो जान लो!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT