Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018: पेरू के सामने डेनमार्क, क्रोएशिया-नाइजीरिया की भिड़ंत

FIFA 2018: पेरू के सामने डेनमार्क, क्रोएशिया-नाइजीरिया की भिड़ंत

पिछले सात में से छह बार विश्व कप में हिस्सा ले चुकी नाईजीरिया,  क्रोएिशया के लिए खतरा साबित हो सकती है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
फीफा विश्व कप में 36 साल बाद वापसी कर रहा पेरू
i
फीफा विश्व कप में 36 साल बाद वापसी कर रहा पेरू
(फोटो: FIFA)

advertisement

पेरु VS डेनमार्क

फीफा विश्व कप में 36 साल बाद वापसी कर रहा पेरू शनिवार को ग्रुप सी के अपने पहले मुकाबले में यूरोपीय देश डेनमार्क से भिड़ेंगे. दोनों देशों के बीच फुटबॉल का यह पहला मुकाबला होगा. पेरू ने आखिरी बार 1982 में हुए विश्व कप में हिस्सा लिया था.

कोनमेबोल रीजन में किसी तरह जद्दोजहद करते हुए पांचवां स्थान हासिल करने के बाद पेरू ने विश्व कप क्वालिफायर के प्लेऑफ में न्यूजीलैंड को हराकर मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाई.

पेरू के लिए सबसे खुशी की बात उसके स्टार खिलाड़ी कप्तान पाउलो गुएरेरो का टीम में दोबारा शामिल होना है. डोप टेस्ट का आरोप झेल रहे गुएरेरो को बैन कर दिया गया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें वापस टीम में शामिल कर लिया गया. वह राष्ट्रीय टीम के इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

टीम के अटैक की जिम्मेदारी फारवर्ड जेफरसन फारफान के कंधों पर होगी, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए प्लेऑफ के मैच में गोल दागकर टीम को विश्व कप में प्रवेश हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, एडिसन फ्लोरेस और क्रिस्टियन कुएवा भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं.

डेनमार्क से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

डेनमार्क ने पिछले साल आयरलैंड को हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया(फोटो: ट्विटर)

दूसरी ओर, साल 1998 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली डेनमार्क इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से खेलने वाले स्टार मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन के दम पर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. कप्तान सिमोन काएर के नेतृत्व वाली डेनमार्क ने पिछले साल नवंबर में आयरलैंड को 5-1 से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रोएशिया VS नाइजीरिया

मिडफील्ड में मौजूद स्टार खिलाड़ियों के दम पर क्रोएशिया की टीम नाईजीरिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा. साल 1998 में अपने पहले ही फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशियाई टीम इस बार भी बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है.

क्रोएशिया की सबसे बड़ी ताकत मिडफील्ड और फॉरवर्ड लाइन में मौजूद स्टार खिलाड़ी हैं. टीम के कई खिलाड़ी स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना जैसे विश्व के टॉप क्लबों से खेलते हैं और उनका अनुभव क्रोएशिया को नॉकआउट स्तर तक पहुंचा सकता है.

दूसरी ओर, पिछले सात में से छह बार विश्व कप में हिस्सा ले चुकी नाईजीरिया में भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन वो क्रोएिशया के लिए खतरा साबित हो सकती है.

1998 में अपने पहले ही फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचकर तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशियाई(फोटो: ट्विटर)
सुपर ईगल्स 2014 में अंतिम-16 तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. तीन बार यह टीम अंतिम-16 में पहुंच पाई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करने में इस टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. अल्जीरिया, जाम्बिया और कैमरून के सामने इस टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और 14 अंकों के साथ विश्व कप में जगह बनाई.

एलेक्स इवोबी, केलेची इहेनाचो और नदिदी मैरी की तिगड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इन तीनों को अच्छी सोच और टीम को मानसिक तौर पर भी मजबूत रखना पड़ेगा.

डिफेंस टीम की कमजोरी है और ऐसे में मजबूत गोलकीपर का न होना टीम को और परेशानी में डाल सकता है. जॉन ओबी मिकेल टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और कप्तान रहते हुए उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. उनके पास चैम्पियंस लीग, यूरोपीय लीग और अफ्रीका कप ऑफ नेशंस का खिताब जीतने का अनुभव है. वह इस युवा टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

FIFA 2018: रूस की धमाकेदार शुरुआत, सऊदी अरब को 5-0 से चटाई धूल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT