Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA World Cup: यूएस-कनाडा-मेक्सिको ने हासिल की 2026 की मेजबानी

FIFA World Cup: यूएस-कनाडा-मेक्सिको ने हासिल की 2026 की मेजबानी

मेजबानी के इस अधिकार पर मोरक्को ने भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन वोटिंग में हार गया.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
मेजबानी के इस अधिकार पर मोरक्को ने भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन वोटिंग में हार गई.
i
मेजबानी के इस अधिकार पर मोरक्को ने भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन वोटिंग में हार गई.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले इस राज से पर्दा उठ गया कि 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में होगा. दरअसल, 2026 में इसकी मेजबानी एक नहीं, बल्कि तीन-तीन देश एक साथ करेंगे. ये तीन देश हैं- अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको.

बुधवार को मॉस्को में आयोजित एक ऐतिहासिक वोटिंग में कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका की 'संयुक्त बोली' ने 2026 फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करने का अधिकार हासिल कर लिया.

मोरक्को भी था दावेदारी की दौड़ में

मेजबानी पर मोरक्को ने भी दावेदारी पेश की थी. बुधवार को मॉस्को में आयोजित हुई फीफा की एक विशेष बैठक के दौरान चार संभावित मेजबान देशों को छोड़कर फीफा के प्रत्येक सदस्य देश ने वोट डाला. इस वोटिंग में 'यूनाइटेड बिड' के पक्ष में 134 वोट पड़े, जबकि मोरक्को के पक्ष में महज 65 वोट ही पड़े.

देखिए वोटिंग के नतीजों का ऐलान होने पर कैसे संयुक्त देशों के प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की-

2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की जिम्‍मेदारी कतर पर है. ऐसा पहली बार होगा, जब मिडल-ईस्ट का कोई देश वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा. 2018 का वर्ल्डकप रूस में 14 जून से शुरू हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडा पहली बार करेगा मेजबानी

बता दें कि मेक्सिको ने पहले साल 1970 और 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जबकि अमेरिका ने 1994 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था. कनाडा ने 2015 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी. ये पहला मौका होगा, जब कनाडा में भी पुरुषों के विश्व कप मैच खेले जाएंगे. माना जा रहा है कि 2026 में होने वाला वर्ल्ड कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें - FIFA 2018: फुटबॉल फीवर फील करना हो, तो कुछ दिन गुजारिए कोलकाता में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT