advertisement
फीफा विश्व कप कतर 2022 (FIFA World CUP 2022) कतर (Qatar) में रविवार 20 नवंबर से शुरू हो चुका है. 29 दिनों के इस वर्ल्ड कप में 64 मैच होंगे और इसमें कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी. फीफा विश्व कप कतर 2022 किसी मिडिल ईस्ट देश में होने वाला पहला विश्व कप है. फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को होना है. लेकिन क्या आपको पता है अबतक केवल 8 देश ही फीफा विश्व कप जीत पाए हैं.
2002 में, ब्राजील ने दक्षिण अमेरिका को यूरोप पर 9-8 की बढ़त दिला दी. लेकिन तब से, इटली, स्पेन, जर्मनी और फ्रांस के विश्व कप जीतने के साथ, यूरोप अब 3 कप की बढ़त पर है.
कौन हैं यह देश? और अब तक विश्व कप जीतने वाली हर टीम दक्षिण अमेरिका या यूरोप से है, लेकिन इन दोनों में से किस महाद्वीप ने ज्यादा बार खिताब अपने नाम किया ? यह सब आपको बताएंगे इस इंटरैक्टिव की मदद से.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)