ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ENG: भारतीय टीम ने बदला इतिहास, 50 साल बाद ओवल में मिली शानदार जीत

भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर इतिहास बदल दिया है. चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने 50 साल बाद इस मैदान में कोई टेस्ट मैच जीता है. भारत को इस मैदान में आखिरी जीत 1971 में मिली थी. जिसके बाद अब कोहली ब्रिगेड ने इस सूखे को आखिरकार खत्म करने का काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया का शानदार कमबैक

ओवल में खेलने उतरी भारतीय टीम का टारगेट था कि 50 साल के सूखे को खत्म करना है. लेकिन पहले दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने पहली पारी में सिर्फ 191 रन बनाए. जिसके बाद टीम इंडिया कमजोर नजर आने लगी.

इसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर भारत को 99 रनों की बढ़त दी. दबाव में खेलने उतरे भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसमें रोहित शर्मा का शतक भी शामिल था. भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 368 रनों का टारगेट दिया. जिसके बाद पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और ये ऐतिहासिक जीत अपने खाते में दर्ज करवा दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×