advertisement
FIFA वर्ल्डकप हुआ फ्रांस के नाम
स्कोर- फ्रांस: 4, क्रोएशिया: 2
फ्रांस ने दूसरी बार वर्ल्डकप पर जमाया कब्जा
क्रोएशिया की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी
फ्रांस ने आखिरकार FIFA वर्ल्डकप पर कब्जा जमाकर फुटबॉल की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. हाई वोल्टेज ड्रामा से भरे इस रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त दी.
फ्रांस दूसरी बार वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा है. इससे पहले उसने 1998 में अपने घर में पहला विश्वकप जीता था. वहीं अपने पहले वर्ल्डकप के फाइनल में क्रोएशिया को हार का सामना करना पड़ा.
मैच के 69वें मिनट में फ्रांस के मारियो मेंडजुकिक के आत्मघाती गोल के बाद क्रोएशिया को मिला पॉइंट. अब स्कोर है, फ्रांस-4, क्रोएशिया-2
फ्रांस ने एक और गोल करके क्रोएशिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. फ्रांस के लिए चौथा गोल 64 मिनट में एमबापे ने किया. स्कोर है फ्रांस: 4, क्रोएशिया: 1
फ्रांस ने 59वें मिनट में तीसरा गोल करके क्रोएशिया पर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. फ्रांस के पॉल पोब्ला ने अपनी टीम के लिए ये गोल किया.
हाफ टाइम तक फ्रांस 2 गोल करके क्रोएशिया पर 1 गोल की बढ़त बनाए हुए है.
फ्रांस ने 18वें मिनट में मारियो मैंडजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई, लेकिन क्रोएशिया के इवान पेरिसिच ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. हालांकि फ्रांस को जल्द ही पेनल्टी मिली, जिसे एंटोनी ग्रीजमैन ने 38वें मिनट में गोल में बदल दिया.
दोनों टीमें 4-2-3-1 के कंपोजिशन के साथ मैदान पर उतरी हैं.
मैच के 39वें मिनट में फ्रांस ने दूसरा गोल करके क्रोएशिया पर फिर से बढ़त बना ली. ग्रीजमैन के गोल के बाद स्कोर: फ्रांस-2, क्रोएशिया-1
क्रोएशिया ने पलटवार करते हुए 28वें मिनट में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर दिया है. इस तरह स्कोर है: फ्रांस: 1, क्रोएशिया: 1
इस बड़े मुकाबले में फ्रांस ने 18वें मिनट में क्रोएशिया पर पहला गोल करके बढ़त बना ली है. क्रोएशियाई प्लेयर मानजुकिच के आत्मघाती गोल के बाद स्कोर इस तरह है. फ्रांस: 1, क्रोएशिया: 0
इस वर्ल्डकप का ये 12वां ओन गोल है. इस गोल के बाद फ्रांस की टीम के खिलाफ और ज्यादा जोश से भरे नजर आ रहे हैं.
FIFA विश्वकप के 21वें एडिशन का फाइनल मैच मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में हो रहा है. फ्रांस की नजर अपने दूसरे वर्ल्डकप खिताब पर है, जबकि पहली बार फाइनल में पहुंची क्रोएशिया की टीम पहले खिताब के लिए उतरी है.
फ्रांस की टीम 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी.
हार न मानने की जिद क्रोएशिया की सबसे बड़ी ताकत है, जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भी दिखाई थी. एक गोल से पीछे होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच ले जाकर इंग्लैंड से जीत छीन ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)