ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: फाइनल मैच से पहले फुटबॉल की ये जानकारी जरूरी है

ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए है, जिनका फुटबॉल का ज्ञान कम है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदू प्रीतम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आ रहा है और दुनिया भर के फुटबॉल फैन्स इस बात पर माथापच्ची करने में लगे हैं कि इस बार किस टीम के नाम होगा वर्ल्ड चैंपियन का खिताब. फ्रांस फिर से जीत के साथ इतिहास दोहराएगा? या फिर क्रोएशिया नया इतिहास रचेगा?

लेकिन रुकिए...अगर आप फुटबॉल फैन नहीं हैं, तो शायद ये सब बातें आपके लिए किसी काम की न हों. चिंता मत कीजिए, हम हैं ना !

ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए है, जो फुटबॉल के बारे में वैसे तो कुछ नहीं जानते, लेकिन रविवार को होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी-बड़ी प्लानिंग कर चुके हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने फुटबॉल क्रेजी बाकी दोस्तों के साथ बैठकर उन्हें ये जता सकते हैं कि आप भी फुटबॉल के साथ-साथ फ्रांस और क्रोएशिया के खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.

जान लीजिए क्रोएशिया के बारे में ये बातें

क्रोएशिया अब तक फीफा वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हुई है. ये पहली बार है जब वे फीफा वर्ल्ड कप का मैच फाइनल खेलेंगे. यही नहीं, 1998 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया फ्रांस से हार चुकी है. तो इस बार अगर क्रोएशिया जीतती है तो ये जीत उनके लिए ज्यादा खास होगी.

हालांकि, फीफा खिलाड़यों के नाम का सही उच्चारण करना थोड़ी ‘टेढ़ी खीर’ है, लेकिन इस वीडियों को देखकर आप फ्रांस और क्रोएशिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के नामों को सही तरीके से बोलने की ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं. क्रोएशिया के प्लेयर्स के नामों एक बात कॉमन है, और वो ये कि सबके नाम के आगे ‘इच’ लगा है. 

क्या फ्रांस करेगा 'चांस पे डांस'?

1998 में ब्राजील को हराकर फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था. साथ ही फ्रांस ने 2006 के वर्ल्ड कप फाइनल तक का भी सफर तय किया था. याद रखिए, जब भी आपके फुटबॉल फैन दोस्त उस मैच का जिक्र करें, तो आप जिनेदिन जिदान के मशहूर 'हेडबट' का जिक्र करना न भूलें.

तो हमें पूरी उम्मीद है कि ये वीडियो देखने के बाद आप बिना 'हक्के-बक्के' हुए अपने फुटबॉल प्रेमी दोस्तों के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×