Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला टीम कोच: धोनी की चैंपियन टीम के कोच गैरी कर्स्टन का भी आवेदन

महिला टीम कोच: धोनी की चैंपियन टीम के कोच गैरी कर्स्टन का भी आवेदन

2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन भारतीय महिला टीम का कोच बनना चाहते हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ गैरी कर्स्टन
i
वर्ल्ड कप 2011 जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ गैरी कर्स्टन
(फोटो: Reuters)

advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के सेलेक्शन की खोज जारी है. अब खबर आ रही है कि पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने भी आवेदन किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'हां, गैरी ने महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए आवेदन किया है.'

कोट गैरी कर्स्टन का भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ कोचिंग अनुभव बहुत शानदार रहा था. अब ऐसे में जब वो महिला टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं तो अचानक से उनका पलड़ा काफी भारी हो गया है. इस पद के लिए अतुल बेडाडे, डेविड जॉनसन, राकेश शर्मा, मनोज प्रभाकर, ओवैश शाह, हर्षल गिब्स, दिमित्री मास्करेनहास, डॉमिनिक थॉरनेली, गार्गी बनर्जी, विद्युत जयसिम्हा, रमेश पोवार, कोलिन सिलर और डेव वॉटमोर ने भी ओवदन किया है।लेकिन गैरी कर्स्टन इन सभी में मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

अब देखने वाली बात ये है कि तीन सदस्यीय कमेटी इनमें से किसे कोच बनाती है. आपको बता दें कि चयन समिति पैनल के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव हैं, जबकि अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी इसके अन्य सदस्य हैं. इससे पहले रमेश पोवार महिला टीम के कोच थे, लेकिन मिताली राज के साथ हुए विवाद के बाद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया. पोवार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके करार को बढ़ाने में रुचि न दिखाते हुए नए कोच के लिए विज्ञापन जारी कर दिए. इसी के तहत अन्य उम्मीदवारों के साथ पोवार ने भी आवेदन दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT