Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: पांड्या होंगे ट्रंप कार्ड, धोनी के आने से फैंस खुश-सर्वे

CWC 2019: पांड्या होंगे ट्रंप कार्ड, धोनी के आने से फैंस खुश-सर्वे

सर्वे के मुताबिक 71 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत की जीत होगी

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी
i
हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी
(फोटो: AP/Twitter)

advertisement

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. ये मानना है देश के क्रिकेट फैंस का. एक ऑनलाइन सर्वे में फैंस को वोट के आधार पर ये नतीजा सामने आया है.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपने फैनटास्टिक सर्वे के मुताबिक, हार्दिक पांड्या के चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ी है और सर्वे में शामिल करीब आधे लोगों को लगता है कि इस वर्ल्ड कप में पांड्या भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे

इस सर्वे में मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, पटना और जयपुर सहित भारत के 200 शहरों में सभी एज ग्रुप के करीब 2420 लोगों ने अपने विचार रखे.

91 फीसदी से ज्यादा भारतीय इस बात से खुश हैं कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. वहीं, दूसरी ओर 64 फीसदी से ज्यादा लोगों को इस बात का मलाल है कि अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.

सर्वे के अनुसार 71 फीसदी लोगों को लगता है कि भारत खिताब जीतकर अपने घर आएगा. हालांकि 28 प्रतिशत का मानना है कि भारत को शायद फाइनल में हार का सामना करना पड़े.

ईएसपीएन इंडिया और दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा, "प्रशंसक परफॉर्मेस के स्पष्ट आलोचक एवं भविष्यवक्ता होते हैं और हम उन विचारों को सुनना पसंद करते हैं. यह साल क्रिकेट के लिए बहुत ही शानदार है क्योंकि हमने आईपीएल के सबसे बड़े सत्रों में से एक का समापन किया है और अब आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप की तैयारी जोरों पर है. यह बात सर्वेक्षण में भी दिखाई देती है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT