Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंकड़ों में: हरमनप्रीत कौर ने जीत दिलाने के साथ बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

आंकड़ों में: हरमनप्रीत कौर ने जीत दिलाने के साथ बनाए ये 5 रिकाॅर्ड

हरमनप्रीत कौर के क्रिकेट करियर की सबसे धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने कंगारुओं को धूल चटा दी.

राहुल गुप्ता
स्पोर्ट्स
Updated:
हरमनप्रीत की तूफानी पारी.  
i
हरमनप्रीत की तूफानी पारी.  
(फोटो: AP)

advertisement

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 9.2 ओवर में 35 के स्कोर पर भारतीय महिला टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. मिताली राज का साथ देने क्रीज पर हरमनप्रीत कौर उतरीं. 36 रन बनाने के बाद कैप्टन भी पवेलियन लौट गई लेकिन तबतक हरमनप्रीत समझ चुकी थी कि जीतने के लिए उन्हें कैसी पारी खेलनी है.

पंजाब के मोगा की रहने वाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर की तीसरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी रही. उन्होंने न सिर्फ अपने करियर का अबतक का बेस्ट परफाॅर्मेंस दिया बल्कि कई रिकाॅर्ड भी बना डाले.

मैच में हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्के लगाए.

देखिए हरमनप्रीत ने कौन-कौन से रिकाॅर्ड बनाए.

महिला वर्ल्डकप में सबसे तेज 150 रन बनाए

पहली भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने वर्ल्डकप में 150 रन बनाए

वनडे में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेली

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे स्कोर करने वाली दूसरी खिलाड़ी

वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jul 2017,07:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT