ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरमनप्रीत कौर का धमाकेदार शतक, ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 का लक्ष्य

हरमनप्रीत ने 90 बॉल पर अपने 100 रन पूरे किए. वहीं 150 रन बनाने के लिए उन्होंने 107 बॉल खेलीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में हरमनप्रीत ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 171 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्के लगाए. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 42-42 ओवरों का कर दिया गया. भारत की शुरुआत काफी धीमी रही और चार विकेट पर टीम ने 281 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरमनप्रीत की तूफानी पारी

हरमनप्रीत ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन और फिर दीप्ति शर्मा (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की. उनकी इस पारी की वजह से टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी.

पंजाब के मोगा की रहने वाली हरमनप्रीत ने शुरुआत में संयम रखा और हाफ सेंचुरी बनाने के बाद अपने बल्ले से रनों की रफ्तार को बढ़ाना शुरू किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर वो आक्रमक दिखीं.

उन्होंने 90 बॉल पर अपने 100 रन पूरे किए. वहीं 150 रन बनाने के लिए उन्होंने 107 बॉल खेलीं. ये उनके वनडे करियर की तीसरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी है. 

जैसे ही उनकी सेंचुरी पूरी हुई, उनके बल्ले से रनों की स्पीड भी बढ़ती गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनके सामने कहीं नहीं टिके. इस दौरान उनका साथ दूसरे छोर पर दीप्ति शर्मा दे रहीं थीं.

सचिन-रवि शास्त्री ने की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए बधाई दी.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी हरमनप्रीत की तूफानी पारी के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘हरमनप्रीत तुम रॉकस्टार हो’.

कौन हैं हरमनप्रीत कौर?

  • हरमनप्रीत कौर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.
  • पहला मैच 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला
  • अब तक 77 वनडे मैच खेले हैं
  • 171 रन हरमनप्रीत का सर्वाधिक स्कोर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×