Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट बोले- सचिन का साथ मिलने से मेरी बैटिंग में आया निखार

विराट बोले- सचिन का साथ मिलने से मेरी बैटिंग में आया निखार

दो साल पहले इंग्लैंड के साथ खेलना विराट के लिए निराशा से भरा था.

कौशिकी कश्यप
स्पोर्ट्स
Published:
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहल. 10 जुलाई 2015. (फोटो: AP)
i
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहल. 10 जुलाई 2015. (फोटो: AP)
null

advertisement

सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' यूं ही नहीं कहा जाता है. अपने क्रिकेट लाइफ में वो न जाने कितने ही खिलाड़ियों के आदर्श बने.

सचिन तेंदुलकर से सीख लेने वालों में टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली का नाम भी शुमार है. सोमवार को मुंबई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत पक्की करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया.

कोहली ने बताया कि वो सचिन ही थे, जिनकी वजह से उनका खेल बदला.

दो साल पहले इंग्लैंड के साथ खेलना उनके लिए निराशा से भरा रहा था. उनका काॅन्फिडेंस काफी कम हो गया था.

विराट ने कहा कि सचिन ने उन्हें कुछ सलाह दी, जिनसे उनके खेल को सुधारने में काफी मदद की.

विराट ने कहा, ‘उन्होंने मुझे सबसे अच्छी सलाह यह दी कि मैं उन चीजों पर ध्यान न दूं, जो मेरे बारे में कहा या लिखा जा रहा है.’

सचिन का मिला साथ

विराट के लिए स्‍व‍िंग करती बाॅल के खिलाफ न खेल पाना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी थी. उनके लिए अपनी इस कमजोरी से निपटना जरूरी था. सचिन ने कोहली से मुलाकात की और 10 दिनों तक उनकी बल्लेबाजी और खेल तकनीक पर उनके साथ काम किया.

दरअसल, साल 2014 कोहली के लिए परफाॅर्मेंस के लिहाज से काफी निराशजनक रहा था.

इंग्लैंड दौरे के दौरान उनका बल्ला नहीं चमका था. कोहली फ्लॉप रहे थे और टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. सलामी बल्लेबाज कोहली ने 10 इनिंग्स में सिर्फ 134 रन ही बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मना रहे जीत का जश्न

दो साल बाद कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (3-0) जीतने का जश्न मना रहे हैं.

कोहली ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई टेस्ट मैच में 235 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़ें:-

... जब सचिन के डर से ड्रेसिंग रूम में भी नहीं गए थे वीरेंद्र सहवाग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT