मामला तब का है जब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग एक साथ पिच पर जमे हुए थे. सचिन कुछ देर बाद सचिन स्टम्प आउट हुए और पवेलियन चले गए. लेकिन इससे वीरेंद्र सहवाग इतने डर गए थे कि वे ड्रेसिंग रूम में जाने की जगह एम्पायर रूम में चले गए. यह बात खुद वीरेंद्र सहवाग ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही.
सचिन को दी थी ‘सलाह’
दरअसल वीरेंद्र सहवाग को क्रीज से बाहर रहकर खेलने की आदत है. कुछ ऐसी ही सलाह उन्होंने सचिन को भी दी. इस बात को याद करते हुए सहवाग ने बताया कि
इंग्लैंड के स्पिनर एश्ले जाइल्स के खिलाफ मैंने सचिन तेंदुलकर को क्रीज से बाहर निकलकर खेलने की सलाह दी थी. सचिन ने मेरी सलाह पर अमल किया और अगली ही बॉल पर स्टम्प आउट हो गए. इसके बाद मैं इतना डर गया था कि मैंने उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा.
सहवाग टी ब्रेक के दौरान भी सचिन के डर से ड्रेसिंग रुम में नहीं गए, यहां तक कि सचिन से बचने के लिए वह अंपायरों के कमरे में चले गए.
सहवाग कहते हैं कि वो नॉर्मल तब हुए जब सचिन की तरफ से उन्हें मैसेज मिला कि “वापस आ जाओ मैं मारूगां नहीं”. तब जाकर सहवाग ड्रेसिंग रुम में वापस आए और उनकी जान में जान आई.
सहवाग ने अपनी जिन्दगी का यह राज भी खोला ही दिया कि वो अपने आप को एंटरटेन कैसे करते हैं. उन्होंने बताया कि खुद के किए हुए ट्वीट पर रिएक्शन को पढ़कर सहवाग को बहुत मजा आता है. वह लोगों के रिएक्शन पर एंटरटेन होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)