Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AFC Asian Cup, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया, इरविन-बोस ने दागा गोल

AFC Asian Cup, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया, इरविन-बोस ने दागा गोल

AFC Asian Cup, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पहले हाफ में टीम इंडिया ने बांधे रखा लेकिन कंगारुओं ने दूसरे हाफ में 2 गोल दागे

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>AFC Asian Cup IND vs AUS</p></div>
i

AFC Asian Cup IND vs AUS

(फोटो: X)

advertisement

AFC एशियन कप (AFC Asian Cup IND vs AUS) के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. कतर के अल रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैकसन इरविन औरजॉर्डन बोस ने गोल किया. सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मैच में अनुमान से अच्छा प्रदर्शन किया और अपने से कहीं मजबूत टीम को बांधे भी रखा. हालांकि फिर भी उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने कई मौके बनाए पर गोल नहीं दाग पाई.

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

दूसरे हाफ में कंगारू टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. हाफ टाइम के बाद मैच शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया ने अटैकिंग खेल दिखाया. मैच के 50वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर जैकसन इरविन ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी.

इसके बाद 73वें मिनट में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी जॉर्डन बोस ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. मैक्ग्री ने बोस को क्रॉस पास दिया जो कि डिफेंडर्स से होते हुए उनके पास आया. बोस ने मौका लिया और टैप-इन कर गोल दाग दिया. इस दौरान भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर के पास गोल बचाने का कोई मौका नहीं था.

फर्स्ट हाफ में स्कोर 0-0

फर्स्ट हाफ में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी है. स्कोर 0-0 से बराबर रहा. 45 मिनट तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर पूरी तरह हावी दिखी. ऑस्ट्रेलिया ने गोल की ओर 14 शॉट मारे. वहीं भारत ने 3 चांस बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 72 फीसदी समय बॉल अपने पास रखी. वहीं, 12 कॉर्नर लिए. भारत को कंगारू टीम ने एक भी कॉर्नर लेने का मौका नहीं दिया.

16वें मिनट में भारत के लिए गोल का पहला चांस बना था. निखिल पुजारे बॉल को क्रॉस के जरिए ऑस्ट्रेलिया के पेनल्टी बॉक्स में ले कर गए. सुनील छेत्री ने हेडर मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल गोल पोस्ट के पास से निकल गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की स्टार्टिंग 11

भारत: गुरप्रीत सिंह संधु (गोलकीपर), राहुल भेके, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगन, सुरेश, मनवीर सिंह, सुनील छेत्री (कप्तान), ललिनजुआला चांगटे, लालेंगमाविया राल्ते, निखिल पूजारे, दीपक तंगरी

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू रायन (कप्तान और गोलकीपर), गेथिन जोन्स, हैरी सॉटर, काई रोवेल्स, अजीज बेहिच, कीनू बैकस, जैकसन इरविन, कॉनर मेटकाल्फ, मार्टिन बोयेल, क्रेग गुडविन और मिचेल ड्यूक

भारत का अगला मैच

ग्रुप बी में भारत का अगल मैच उज्बेकिस्तान और सीरिया से होगा. 18 जनवरी को टीम इंडिया की भिड़ंत उज्बेकिस्तान से होगा. वहीं 23 जनवरी को सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम सीरिया से भिड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद नॉकआउट में पहुंचने के लिए भारत को ये दोनों मैच जीतने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT