Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS: भारत के लिए 250 वनडे खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने कोहली

IND vs AUS: भारत के लिए 250 वनडे खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बने कोहली

भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है. देखें पूरी लिस्ट

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
विराट कोहली
i
विराट कोहली
(फोटोः PTI)

advertisement

विराट कोहली रविवार को भारत के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे में इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.

32 साल के कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 86 टेस्ट और 82 टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने सभी फॉर्मेट में 21,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) के नाम हैं.

सचिन विश्व स्तर पर भी सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम है जिन्होंने 448 वनडे खेले हैं. सनथ जयसूर्या ने 445, कुमार संगकारा ने 404, शाहिद अफरीदी ने 398, इंजमाम उल हक ने 378 और रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त दूसरा वनडे खेला जा रहा है. भारत को तीन मैचों की इस सीरीज में जीतने के लिए यह वनडे जीतना बेहद जरूरी है. भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर शुक्रवार को पहले वनडे मैच में ही खराब प्रदर्शन के कारण 66 रनों से हार मिली. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह आस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है.

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने तेज तर्रार शुरुआती की और चार ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया था. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए. इस बीच शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के बीच 6वें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. पांड्या ने 90 और धवन ने 74 रनों की पारी खेली. भारत 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी.

पढ़ें ये भी: IND Vs AUS: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, यहां देखें मैच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT