ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, यहां देखें मैच

तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे है, पिछले मैच में 6वें गेदबाज की कमी पड़ी थी भारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच है. अगर भारत सीरीज जीतने की उम्मीदें बचाए रखना चाहता है, तो उसे सिडनी में खेले जाने वाले इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 374 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: ऑनलाइन कहां देखें मैच

ऑनलाइन मैच की स्ट्रीमिंग SonyLIV पर देखी जा सकती है. भारतीय फैन्स भी SonyLIV.com पर मैच का आनंद ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको इसे सब्सक्रॉइब करना होगा.

वहीं एयरटेल पोस्टपेड और जियो सब्सक्राइबर भी एयरटेल स्ट्रीम और जियो टीवी प्लेटफॉर्म्स पर मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

IND Vs AUS: किन टीवी चैनलों पर होगा मैच का प्रसारण

सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स समूह तीन चैनलों पर मैच का प्रसारण कर रहा है. इनमें Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 शामिल हैं. वहीं भारत का नेशनल स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर डीडी स्पोर्ट्स भी मैच का लाइव प्रसारण करेगा.

IND Vs AUS: कितने बजे से होगा मैच का प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले इस मैच का प्रसारण सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे

भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर शुक्रवार को पहले वनडे मैच में ही खराब प्रदर्शन के कारण 66 रनों से हार मिली. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह आस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है. आस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में भारतीय फील्डरों का भी हाथ रहा जिन्होंने कैच भी छोड़े और ग्राउंड फील्डिंग भी खराब की. गेंदबाज भी लगातार रन लुटाते गए.

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने तेज तर्रार शुरुआती की और चार ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा छू लिया था. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए. इस बीच शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के बीच 6वें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. पांड्या ने 90 और धवन ने 74 रनों की पारी खेली. भारत 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी.

पढ़ें ये भी: IND vs AUS|वनडे में हार के बाद फील्डरों और गेंदबाजों पर बरसे कोहली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×