Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2022: भारत-ऑस्ट्रेलिया का T-20 मैच आज, कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

CWG 2022: भारत-ऑस्ट्रेलिया का T-20 मैच आज, कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

CWG 2022 IND vs AUS: पिछले रिकॉर्ड में भारत के लिए थोड़ी सी चिंता नजर आती है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Commonwealth Games 2022</p></div>
i

Commonwealth Games 2022

(फोटो: डेविड ब्रोलैंड)

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20) की महिला क्रिकेट टीमें आज आज कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth games) में भिड़ने वाली हैं. दोनों के बीच बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन में आज शाम 3.30 बजे से मैच खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क पर देख पाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों की महिला क्रकेट टीमों के लिए आज ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि ये आज कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेट का डेब्यू है. इसी कॉमनवेल्थ में भारत को पाकिस्तान से भी भिड़ना है.

रिकॉर्डस में भारत के लिए चिंता

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले एक साथ खूब क्रिकेट खेला है, लेकिन पहली बार कॉमनवेल्थ के मंच पर एक दूसरे का आमना-सामना होगा. हालांकि, पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के लिए थोड़ी सी चिंता नजर आती है. दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों में से अब तक सिर्फ 6 भारत ने जीते हैं जबकि 16 बार कंगारू टीम हावी रही है. 1 बार मैच बेनतीजा रहा है. पिछलों 5 मुकाबलों में भी भारत सिर्फ 1 जीत पाया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन अब तक हरमनप्रीत कौर ने बनाया है. 22 पारियों में वो अब तक 474 रन बना चुकी हैं. इसके बाद स्मृति मंधाना और मिताली राज दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

पाकिस्तान से भी है मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं. इस ग्रुप में पाकिस्तान और बारबाडोस भी शामिल हैं. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच 31 जुलाई दोपहर 3.30 बजे से है. भारत ICC रैंकिंग में चौथे स्थान पर है और पिछले महीने श्रीलंका में 2-1 से श्रृंखला जीतकर आ रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत इतनी आसान नहीं होगी. 30 मार्च 2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी T20I मैच नहीं हारा है. नतीजा जो भी हो यहां दोनों टीमों का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jul 2022,12:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT