advertisement
भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. इस मैच को जीतने के लिए भारत को इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे, इसलिए इस मैच का सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर है. वहीं, दूसरी ओर चोथे टेस्ट में अश्विन (Ashwin) को शामिल न किए जाने के बाद भारतीय टीम और अश्विन के फैंस उनको मिस कर रहें है.
सोशल मीडिया पर अश्विन की एक फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह टीम के सभी खिलाड़ियों से अलग मायूस और हताश बैठे नजर आ रहें है. उन्हें इस हाल में बैठे देख अश्विन के फैंस ने मैच में शामिल न किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
अमन नाम के एक यूजर ने उस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा - 'उसे इस तरह देख कर बहुत दुख हो रहा है, अश्विन को इस तरह बेंचों पर बैठने के लिए, बल्कि मैदान में होना चाहिए. मैं आपको बहुत मिस कर रहा हूं, और मुझे आशा है कि जड्डू अच्छा प्रदर्शन करेंगे और विकेट लेंगे और भारतीय टीम को अश्विन के नहीं खेलने का पछतावा होगा.'
गणेश नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा - आपको अकेले बैठे देखना मुश्किल है. आप एक सच्चे चैंपियन हैं. कुछ अहंकारी कप्तान आप पर राज नहीं कर सकते, हम आपको आईपीएल में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा - विश्व रैंकिंग 2 गेंदबाज सबसे खराब कप्तान और निर्णय लेने वाले की वजह से नहीं खेल रहा है.
क्योंकि अश्विन को उनके सौम्य स्वाभाव के लिए जाना जाता है, तो क्या टीम से अलग अकेले बेंच पर बैठना किसी तरह का संकेत देता है?
चोथे टेस्ट में अश्विन को न खिलाए जाने पर कोहली का कहना था कि, इंग्लैंड की टीम में चूंकि 4 बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए जडेजा ज्यादा कारगर साबित होंगे और वो बल्लेबाज भी बेहतर हैं.
आपको बता दें, विश्व के नंबर 2 गेंदबाज अश्विन को इंग्लैंड के खेली जा रही है पांच मैचों की सीरीज में, पिछले तीन टेस्ट मैचों में भी जगह नहीं मिली थी, और चोथे टेस्ट में भी उन्हें खिलाया नहीं गया.
यानी पूरी सीरीज खत्म होने के कगार पर है, लेकिन अश्विन को सीरीज के किसी भी मैच में जगह नहीं दी गई. ये वही अश्विन हैं, जो जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज थे. ये वही अश्विन हैं, जो पिछले साल कोहली और कई सीनियर गेंदबाजों की गैर-मौजूदगी में अपने खेल का स्तर दूसरे मुकाम पर ले गये, जिससे टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती.
इस सीरीज में अश्विन की अनदेखी किए जाने पर क्रिकेट जगत के तमाम बड़े दिग्गजों ने अपना-अपना बयांन दिया हैं. आप खुद देखें.
अश्विन का टीम में होने का मतलब है एक खास खिलाड़ी का होना”- डेविड गावर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान
“जडेजा को टेस्ट में तो मैं सिर्फ ऑलराउंडर मानता हूं. अगर सिर्फ एक स्पिनर की बात हो तो अश्विन ही होंगे”- रमीज राजा, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
“कैसी भी पिच हो, दोनों को खेलना चाहिए, लेकिन अश्विन को बाहर करने के बारे में सोचना भी एक बड़ी भूल होगी- एम एस के प्रसाद, पूर्व मुख्य चयनकर्ता
'अश्विन का सलेक्शन न होना इस पूरी सीरीज का नॉन- सलेक्शन है. 413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट शतक. पागलपन.' -इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)