advertisement
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 (IND vs SA T20) मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है. लो स्कोरिंग इस मैच में भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सूर्यकुमारय यादव की तेज और केएल राहुल की जुझारू पारी की बदौलत जीत हासिल की है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले शानादार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम को केवल 106 रन बनाने दिये थे. हालांकि तिरुवनंतपुरम के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर काफी घास थी जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले और अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में उन्हें तीन झटके देकर कमर तोड़ दी. अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
भारत की जीत में दीपक चाहर का भी अहम रोल रहा क्योंकि दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके देने में अर्शदीप सिंह का साथ दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने एक वक्त पर अफ्रीका के 9 रन पर पांच विकेट चटका दिये थे. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके.
ग्रीन पार्क में गेंद लहरा रही थी और बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे ऐसी पिच पर भी सूर्यकुमार यादव ने छक्के से पारी की शुरुआत की और शानदार पारी खेली. विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद जहां टीम इंडिया कुछ मुश्किलों में लग रही थी वहां SKY ने आकर अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. सूर्यकुमार यादव ने नॉट आउट 33 गेंदों पर 50 गन जड़े.
तेज गेंदबाजों के मदद कर रही पिच पर दो शुरुआती झटकों के बाद भारत को रुककर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. इस चैलेंज को केएल राहुल ने स्वीकर किया और अंत तक बल्लेबाजी करके भारत को जीत दिलाई. केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)