ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: अर्शदीप-चाहर के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पस्त, भारत को 107 रन का लक्ष्य

India vs South Africa: पावरप्ले के अंदर ही साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिरे, अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs South Africa 1st T20 Match: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे 3 T20I मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा है. अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी अफ़्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी.

प्लेइंग एलेवेन में मिले मौके को अर्शदीप ने भुनाया और कमाल कर दिखाया. शुरुआती ओवरों में ही उन्होंने 3 विकेट ले लिए. अर्शदीप का साथ दीपक चाहर ने दिया और साउथ अफ्रीका 10 रन भी नहीं बना सकी थी और आधी टीम पवेलियन लौट गई. टीम के केवल 9 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले T20I में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

साउथ अफ्रीका की पारी

इंडिया ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका का एक विकेट ले लिया. दीपक चाहर ने कप्तान टेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया. अर्शदीप दूसरा ओवर लेकर आए. उन्होंने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया. इसके बाद रिले रूसो को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया और इसी ओवर में डेविड मिलर को भी बोल्ड किया. फिर दीपक चाहर आए. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को अर्शदीप के हाथों कैच कराया. टीम के केवल 9 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे.

आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने मार्करम को 25(24) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने पार्नेल को 24(37) के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को सातवां झटका दिया. आखिरी ओवर में केशव महाराज को हर्षल पटेल ने अपना दूसरा शिकार बनाया. शुरूआती झटकों से अफ़्रीकी टीम उबर नहीं पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 106 रन बना सकी.

टीम 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच के प्लेइंग एलेवेन से आज चार बदलाव किए हैं- हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह दीपक चाहर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है.

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मारक्रम , डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×