advertisement
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जा रहा है.
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (128*) ने अपने 50वें मैच को यादगार बनाते हुए शतक ठोक दिया है. पुजारा के करियर का ये 13वां शतक है, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 4 हजार टेस्ट रन के कीर्तिमान तक पहुंचने वाले पुजारा 15वें भारतीय क्रिकेटर हैं.
साथ ही अजिंक्य रहाणे (103*) ने भी अपने करियर की 9वीं सेंचुरी पूरी की. फिलहाल दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर नाबाद हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी जोड़ी धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रन ही जोड़े थे कि दिलरुवान परेरा ने धवन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.
धवन (35) के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने आए पुजारा ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 45 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल निमोनिया से ठीक हो चुके है. साल 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी. उस मैच में उन्होंने 169 गेंद में 162 रन बनाए थे. टीम को इस बार भी चंडीमल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
भारत: के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
श्रीलंका : उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, नुवान प्रदीप, रंगाना हेथ और मलिन्डा.
ये भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज जडेजा, विराट कोहली इस पायदान पर
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)