टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 21 स्थान की लंबी छलांग के साथ 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर आता है.
गेंदबाजों की सूची में आर अश्विन ने श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ को पछाड़ते हुए एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल किया. हेराथ तीसरे स्थान पर हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 23वें पायदान पर हैं.
जडेजा और अश्विन ने ऑलराउंडर्स की सूची में भी दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में सबसे ऊपर हैं.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12 स्थान के फायदे से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वो दो स्थान चढ़कर 19वें पायदान पर हैं. आलराउंडर्स की सूची में वो दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)