Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T-20: राहुल के नाबाद शतक और कुलदीप की बॉलिंग के सामने इंग्लैंड फेल

T-20: राहुल के नाबाद शतक और कुलदीप की बॉलिंग के सामने इंग्लैंड फेल

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को भारत ने करारी शिकस्त दी है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: BCCI)
i
null
(फोटो: BCCI)

advertisement

कुलदीप यादव के पांच विकेट के बाद लोकेश राहुल की नाबाद तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने मंगलवार देर रात इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को भारत ने करारी शिकस्त दी है.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

केएल राहुल की पहला इंग्लैंड दौरा और शतक

केएल राहुल पहली बार इंग्लैंड की सरजमीन पर खेलने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से अपना शतक भी लगाया और टीम को जीत भी दिलाई. यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है.

वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं. 

रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए और राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की.

(फोटो: BCCI)

राहुल और रोहित के बीच यह साझेदारी तब आई जब ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ चार रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे. उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ सात रन था. शिखर धवन पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड विले का शिकार हो गए.

रोहित ने दूसरे छोर से स्ट्राइक रोटेट कर राहुल को मौके दिए और राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया. इस साझेदारी को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने इयोन मोर्गन के हाथों रोहित को कैच करा तोड़ा. 130 के कुल स्कोर पर रोहित आउट हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टी-20 में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

रोहित के जाने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे और राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़ अपनी टीम को जीत दिला ले गए. कोहली ने इस मैच में नाबाद 20 रन बनाए. उन्होंने इसी के साथ टी-20 में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं.

कोहली टी-20 में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इसके लिए 60 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. साथ ही वह टी-20 में 2000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम, मार्टिन गुप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक खेल ने 2000 रन से ज्यादा बना चुके हैं.
(फोटो: AP)

कुलदीप यादव का पंजा

इससे पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखा. अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर जा रही थी, लेकिन कुलदीप ने 14वें ओवर में तीन विकेट लेकर उसे 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर ही सीमित कर दिया.

(फोटो: BCCI)

चार ओवरों में सिर्फ 24 रन देने वाले कुलदीप ने 14वें ओवर में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों- इयोन मोर्गन (7), जॉनी बेयर्सटो (0) और जोए रूट (0) को पवेलियन भेज उसके बड़े स्कोर की राह मुश्किल कर दी. यह कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

इसी के साथ कुलदीप टी-20 में पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही वह खेल के इस सबसे छोटे प्रारुप में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने यह उपलब्धि हासिल की है. दोनों इस मैच में भी खेले रहे हैं लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके.

धोनी बने नंबर वन

इस मैच में धोनी ने दो स्टंपिंग की. इस दो स्टंपिंग के साथ टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 33 स्टंपिंग हो गई हैं. धोनी ने पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अकमल के नाम 32 स्टंपिंग किए हैं.

इंग्लैंड की कोशिश

हालांकि जोस बटलर की 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 69 रनों की पारी के अलावा आखिरी में डेविड विले की 15 गेंदों में नाबाद 28 रनों की पारी इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

जेसन रॉय (30) और बटलर ने मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पांच ओवरों में ही टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया था. ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय, उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.

एलेक्स हेल्स मैदान पर आए, लेकिन बटलर के आगे शांत रहे. उन्होंने बटलर के साथ 45 रनों की साझेदारी कि जिसमें उनका योगदान सिर्फ आठ रन था. कुलदीप ने उन्हें बोल्ड कर अपना खाता खोला.

इंग्लैंड मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन तभी कुलदीप ने अपना जादू चलाया और 14वें ओवर में तीन विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी. चाइनामैन ने अपना पहला शिकार कप्तान मोर्गन को बनाया. मोर्गन 106 के कुल स्कोर पर विराट कोहली के हाथों लपके गए. एक गेंद बाद बेयर्सटो, कुलदीप की गेंद को पकड़ नहीं पाए और महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टम्प किया.

कुलदीप के अलाव उमेश यादव ने दो और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें-

FIFA 2018: इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में, 4-3 से हारा कोलंबिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jul 2018,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT