ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में, 4-3 से हारा कोलंबिया

जोर्डन पिकफोर्ड रहे इंग्लैंड के हीरो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल के आखिरी मैच में कोलंबिया को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से मात देकर फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में उसका सामना स्वीडन से होगा जिसने स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर 1994 के बाद पहली बार अंतिम-8 में कदम रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेनाल्टी शूट आउट में इंग्लैंड ने बाजी मारी

इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने 58वें मिनट में पेनाल्टी पर ही गोल कर इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था. लग रहा था कि इंग्लैंड इसी स्कोर से जीत जाएगी, लेकिन 93वें मिनट में येरी मीना ने गोल कर कोलंबिया को बराबरी दिला दी. यहां से मैच अतिरिक्त समय में गया और 30 मिनट के अतिरिक्त समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं. नतीजन मैच पेनाल्टी शूट आउट में गया जहां इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोर्डन पिकफोर्ड रहे इंग्लैंड के हीरो

इंग्लैंड के इस मैच के हीरो उसके गोलकीपर जोर्डन पिकफोर्ड रहे जिन्होंने कार्लोस बारका के शॉट को रोक उसे जीत दिलाई. हालांकि बारका से पहले माटेयुस यूरिबे गेंद को बार पर मार बैठ कोलंबिया के लिए एक मौका गंवा चुके थे.

इंग्लैंड के लिए कैन, मार्कस रैशफोर्ड, केरन त्रिपेइर और एरिक डायर ने पेनाल्टी शूटआउट में गोल किए जबकि जोर्डन हेंडरसन ने पेनाल्टी मिस की. कोलंबिया के लिए रादेमाल फाल्को, जुयान कआड्राडो, लुइस मुरिएल ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले हाफ में नहीं मिली कामयाबी

पहले हाफ में गेंद लगभग दोनों के बराबर रही. अंतर यह रहा कि इंग्लैंड अधिकतर मौकों पर कोलंबिया के पेनाल्टी एरिया में ज्यादा दिखी और उसने मौके भी ज्यादा बनाए जबकि कोलंबिया पेनाल्टी एरिया के अंदर अपनी मौजूदगी कम ही दिखा सकी.

पहले हाफ में त्रिपेइर ने कोलंबिया को खासा परेशान किया. उन्होंने मौकों को भुनाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.

छठे मिनट में एशले यंग ने कॉर्नर को गोल में बदलने के प्रयास किया जिसके बीच में कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना आ गए. यहां त्रिपेइर ने तुरंत मौका बनाया जो विफल हो गया. 13वें मिनट में भी त्रिपेइर के शॉट को कोलंबिया के डिफेंस ने क्लीयर कर दिया. तीन मिनट बाद त्रिपेइर ने कप्तान हैरी केन को क्रास दिया जिस पर कप्तान ने हेडर लगाया जो बाहर चला गया.

इस बीच कोलंबिया भी कोशिश में लगातार बना रहा. तमाम प्रयासों के बाद भी हालांकि वो इंग्लैंड के डिफेंस को भेदते हुए बड़ा मौका नहीं बना सका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड पहली बार पेनाल्टी शूट आउट में जीतने में सफल रहा

केन हालांकि दूसरे हाफ में चूके नहीं और 58वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. 56वें मिनट में इंग्लैंड को कॉर्नर मिला. इसी बीच कोलंबिया के मिडफील्डर कार्लोस सांचेज ने केन को पेनाल्टी एरिया में गिरा दिया. यहां इंग्लैंड को पेनाल्टी मिली और सांचेज को येलो कार्ड. केन ने मौका नहीं गंवाया और गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को आगे कर दिया.

लग रहा था कि इंग्लैंड 1-0 से ही मैच जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगी. यहां कोलंबिया की किस्मत चमकी और इंजुरी टाइम में कोलंबिया को कॉर्नर मिला और येरी मीना ने हेडर के जरिए गेंद को नेट में डाल मैच का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. यहां से मैच अतिरिक्त समय में और वहां से पेनाल्टी शूटआउट में गया और इंग्लैंड पहली बार विश्व कप में पेनाल्टी शूट आउट में जीतने में सफल रहा. इससे पहले वो तीन बार पेनाल्टी शूटआउट में विश्व कप में मैच गंवा चुकी है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- FIFA 2018: स्वीडन क्वार्टर फाइनल में, स्विटजरलैंड को 1-0 से हराया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×