ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांड्या और राहुल की ऑस्ट्रेलिया दौरे से छुट्टी, जांच तक सस्पेंड  

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी चैट शो में अपने बयानों से विवादों में आने वाले इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को झटका लगा है. कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने दोनों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है. सिर्फ यही नहीं इन दोनों प्लेयर्स को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी वापस लौटने के आदेश दे दिए गए हैं. दोनों युवा क्रिकेटरों ने टीवी शो कॉफी विद करन में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की काफी आलोचना हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं चुना गया टीम में

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या अभी भारतीय टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, इन दोनों को सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले वनडे मैच के लिये टीम में भी नहीं चुना गया था. सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ‘पंड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित किया गया है.

भारी पड़ी हेकड़ी

क्रिकेट के पिच के बाहर अपनी रंगीन जिंदगी की हेकड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर काफी भारी पड़ी है. पहले जहां अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों पर बैन लग सकता है, वहीं अब दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. साथ ही दोनों तब तक कोई भी मैच नहीं खेलेंगे जब तक उन पर चल रही चांज पूरी नहीं हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायना इडुल्जी ने की थी बैन की सिफारिश

यह फैसला तब आया है जबकि सीओए में राय की साथी डायना इडुल्जी ने इन दोनों खिलाड़ियों पर आगे की कार्रवाई तक निलंबन की सिफारिश की थी. क्योंकि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनके कमेंट्स को आचार संहिता का उल्लंघन कहने से इनकार कर दिया है. इडुल्जी ने शुरुआत में इन दोनों को दो मैचों के लिए निलंबित करने का सुझाव दिया था, लेकिन बाद में इस मामले को विधि विभाग के पास भेज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला

हार्दिक पांड्या ने टीवी शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस बारे में अपनी फैमिली के साथ भी खुलकर बात करते हैं.हालांकि राहुल ने अपने संबंधों के बारे में सीमित होकर जवाब दिया. कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों की इस हरकत को गलत बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×